10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेकर नाथ गणिनाथ उ अनाथ कैसे होयी…भजन पर जमकर झूमे श्रद्धालु

बाबा गणिनाथ गोविंद जी की 80वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

मधुपुर. शहर के काली मंडा परिसर स्थित संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ गोविंद जी की 80वां वार्षिकोत्सव शनिवार को श्री-श्री 108 बाबा गणिनाथ मंदिर में भक्तिमय व उल्लासपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. अनुष्ठान की शुरुआत बाबा गणिनाथ की पूजा-अर्चना व झंडोत्तोलन के साथ किया गया. मध्य देशीय कानुजिया समाज के लोगों ने अपने कुल देवता की विधिवत पूजा कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना किया. मंदिर को फूलों से सजाया गया था. वैश्य समाज के सैकड़ों महिला- पुरुषों ने पूजा में शामिल हुए. पूजा के बाद सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरित किया गया. पूजा के उपरांत सांस्कृतिक व भजन संध्या का आयोजन किया गया. भजन संध्या में कोलकाता से आयी भजन गायिका सोनी श्रीवास्तव ने गणपति वंदना से भजन की शुरुआत किया. उन्होंने जेकर नाथ गणिनाथ उ अनाथ कैसे होयी…, भोले ओ भोले…, देवा श्री गणेश देवा…., तेरी जय हो गणेश……, घर में पधारो मेरे गजानन…. जैसे भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. धनबाद से आये भजन गायक सरोज कुमार लखा ने भी एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुति दिया. कोलकाता के आकर्षक राधा-कृष्ण झांकी भी प्रस्तुति किया गया. झांकी देखकर उपस्थित लोगों ने झूमने लगे. इस अवसर पर समाज के मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में भाजपा नेता गंगा नारायण सिंह भी शामिल हुए. इसके अलावा, बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया. मौके पर समाज के अध्यक्ष सोनू गुप्ता, उपाध्यक्ष रामकुमार गुप्ता व दीपक गुप्ता, सचिव विशाल शरण, उपसचिव राजा गुप्ता, कोषाध्यक्ष अंकित शरण, रवि गुप्ता, संतोष शरण, संजय शरण, अमिताभ गुप्ता, उत्तम शाह, सुरेश शाह, मीडिया प्रभारी संदीप गुप्ता, पप्पू शरण, सुरेश गुप्ता आदि मौजूद थे. हाइलाइर्टस : बाबा गणिनाथ गोविंद जी की 80वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel