7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : 90 लाभुकों की हुई स्वास्थ्य जांच, 100 सदस्यों के आयुष्मान कार्ड का हुआ रजिस्ट्रेशन

मारगोमुंडा पंचायत सचिवालय में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन. रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में ग्रामीणों की जांच की गयी. कार्यक्रम में मंत्री हफीजुल भी ऑनलाइन जुड़े.

मारगोमुंडा . प्रखंड क्षेत्र के मारगोमुंडा पंचायत सचिवालय भवन में गुरुवार को भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में ग्रामीण मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया. कार्यक्रम का उद्धघाटन प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के आयोजन से ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा. ग्रामीणों को इलाज उनके गांव के आसपास मिलने से समय की बचत होगी और आवश्यक सलाह भी मिल पायेगा. वहीं इससे पहले प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष सोहन मुर्मू, जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि इमरान अंसारी, बीडीओ शशि संदीप सोरेन, मुखिया तलोनी मुर्मू व रेडक्रॉस सोसायटी के चैयरमेन डॉ अरुण गुटगुटिया ने दीप प्रवज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया. शिविर में 90 लाभुकों का स्वास्थ्य जांच व 100 सदस्यों के आयुष्मान कार्ड का रजिस्ट्रेशन किया गया. मौके पर डा .राकेश कुमार सिंह व उनकी टीम ने सभी मरीजों की स्वास्थ्य जांच की. इस दौरान मरीजों का ब्लड प्रेसर, ऑक्सीजन, वजन आदि की जांच की गयी. मौके पर पंचायत समिति सदस्य निस्पति सोरेन, रेडक्रॉस के सचिव महेंद्र घोष, उपाध्यक्ष हेमंत नारायण सिंह व कन्हैया लाल कन्नू, कार्यक्रम पदाधिकारी सूरज बर्मन, पंचायत सचिव बबिता राय, रोजगार सेवक केवल प्रसाद, गोरी पोद्दार, गंगाधर मंडल, महेंद्र बास्की, शांति राय, उदय यादव, मो. शमीम, पप्पू यादव, अरफा जमील आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel