सारवां. ब्लॉक में बुधवार को राष्ट्रीय आयुष मिशन झारखंड के तहत जिला आयुष समिति देवघर की ओर से दो दिवसीय प्रखंड आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला आयुष पदाधिकारी जगदीश सिंह, डीपीएम डाॅ सुबोध प्रताप सिंह, डॉ ललिता कुमारी, डॉ जैकी शेखर ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर शिविर में अर्थराइटिस, मस्क्यूलोस्केलेटल कैंप में वात रोग, नस रोग के साथ अन्य बीमारियों का शिविर में नि: शुल्क इलाज किया गया व दवा का वितरण किया गया. वहींं, जांच के लिए बीडीओ रजनीश कुमार पहुंचे. उपस्थित लोगों को जागरुक करते हुए कहा होम्योपैथिक की दवा सुविधाजनक एवं बेहतर होता है. शिविर में इसका लाभ उठायें. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव से लोगों ने पहुंचकर अपना इलाज शिविर में कराया. मौके पर प्रखंड क्षेत्र की सहिया व मरीज मौजूद थे. इसकी जानकारी देते डाॅ जैकी शेखर ने बताया पहले दिन 140 मरीजों का इलाज कर दवा दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

