मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के महुआटांड़, बनसीमी, महजोरी, लहरजोरी आदि स्थानों पर चेतना विकास के तत्वावधान में बिल्डिंग ब्रिज परियोजना के तहत युवा नेतृत्व के माध्यम से संवैधानिक मूल्य को लेकर समुदाय के बीच जागरुकता अभियान चलाया गया. बाल संरक्षण से संबंधित मुद्दे व सरकारी योजनाओं को लेकर जन जागरुकता का कार्यक्रम किया गया. इस दौरान प्रखंड कार्यालय में यूथ लीडर व सक्रिय युवाओं को लेकर एक दिवसीय एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं, प्रोजेक्ट को को-ऑर्डिनेटर नरेश दास ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से युवा प्रखंड स्तरीय कार्य प्रणाली को समझेंगे साथ ही प्रखंड द्वारा संचालित सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ले पायेंगे. ताकि समाज में जाकर वैसे व्यक्तियों को लाभ दिलाने का प्रयास करेंगे जो अब तक किसी न किसी रूप से सरकारी योजनाओं से वंचित है. साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पारिवारिक लाभ, प्रधानमंत्री आवास, अबुआ आवास, डाॅ भीमराव अंबेडकर आवास के लिए आवश्यक दस्तावेज एवं इसे लाभ पाने के लिए किन-किन प्रक्रियाओं से गुजारनी होगी उनकी विस्तृत जानकारी दी गयी. इसके अलावा राशन कार्ड में सुधार करनी हो, बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड से संबंधित जानकारी दी गयी. मौके पर प्रधान सहायक ब्रजेश कुमार, बीपीओ राजाराम प्रसाद, विपुल कुमार, मो. इकबाल हुसैन, कमल कोल, मो. अब्दुल्लाह, मिथिलेश कुमार, कपिल कुमार दास, टिमोथी मुर्मू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

