वरीय संवाददाता, देवघर. दुर्गा पूजा महोत्सव को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए देवघर पुलिस प्रशासन ने आम जनता से सहयोग की अपील की है. पुलिस ने अनुरोध किया है कि त्योहार को भाईचारे व आपसी सौहार्द के साथ मनायें और किसी भी प्रकार के अफवाह या गतिविधि से दूर रहें. इस दौरान विधि-व्यवस्था को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किये हैं. पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि सोशल मीडिया पर भ्रामक, तथ्यहीन व आपत्तिजनक पोस्ट, फोटो, वीडियो या संदेश साझा न करें.
ग्रुप एडमिन भी सुनिश्चित करें कि उनके ग्रुप में किसी प्रकार की गलत जानकारी या सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाली सामग्री प्रसारित न हो. अफवाह पर ध्यान न दें और कोई भी संदिग्ध जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें. गलत सूचना फैलाने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. पंडाल भ्रमण के दौरान आम लोगों को अपने कीमती सामान व गहनों का ध्यान रखने की हिदायत दी गयी है. दोपहिया वाहन चालकों को डबल लॉक का इस्तेमाल करने को कहा गया है. पुलिस ने यह भी साफ कर दिया है कि किसी भी प्रकार का डीजे बजाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा, साथ ही, लोग अपनी गाड़ियों को केवल निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करें. शराब या नशीले पदार्थ का सेवन कर वाहन न चलायें. यदि कहीं असामाजिक गतिविधि, अफवाह या अप्रिय घटना दिखाई दे, तो उसकी तुरंत सूचना डायल-112 या नजदीकी थाने को दें. पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे जिम्मेदारी से सोशल मीडिया का प्रयोग करें.. प्रशासन का स्पष्ट संदेश है कि सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.हाइलाइट्स
*दोपहिया वाहन में डबल लॉक का प्रयोग करें, कीमती सामान पर रखें खास नजर*संदिग्ध गतिविधि या घटना की सूचना तुरंत डायल-112 या पुलिस को दें
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

