9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

याद किये गये पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, दी गयी श्रद्धांजलि

झारखंड निर्माता अटल जी को भाजपाइयों ने किया नमन

संवाददाता, देवघर

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर देवघर में भाजपा के जिला, नगर और सत्संग मंडल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये गये. अटल जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर सुशासन, राष्ट्रनिर्माण और झारखंड निर्माण में उनके योगदान को याद किया गया. भाजपा के जिला कार्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गया. जिला अध्यक्ष सचिन रवानी ने कहा कि अटल जी कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत थे, जिन्होंने जनसंघ से भाजपा तक संगठन को शून्य से शिखर तक पहुंचाया और राष्ट्रवाद को मजबूत किया. उन्होंने झारखंड निर्माण कर राज्य को विकास की नयी दिशा दी. पूर्व विधायक नारायण दास ने कहा कि 21वीं सदी को भारत की सदी बनाने का अटल जी का सपना आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साकार हो रहा है. हमें उनके आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए. कार्यक्रम में संजीव जजवाड़े, रीता चौरसिया, अधीर चंद्र भैया, संतोष उपाध्याय, रवींद्रनाथ तिवारी, अमृत मिश्रा, राजीव रंजन सिंह, विजया सिंह, गौरी शंकर शर्मा, मिथलेश यादव, नवल राय, विपिन देव, विश्वनाथ रवानी, मुकेश पाठक, बबलू पासवान, धनंजय तिवारी, मनोज झा, तुफान महथा, बाबूलाल मरांडी, सोनाधारी झा, उमाशंकर प्रजापति, धनंजय खवाड़े, राजन सिंह, ललन दुबे, दशरथ दास, नीरज प्रकाश, बम बम दुबे, सीताराम यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

नगर भाजपा ने सुशासन दिवस के रूप में मनायी अटल जी की जयंती

देवघर नगर भाजपा की ओर से शिवराम झा चौक पर नगर अध्यक्ष सोनाधारी झा के नेतृत्व में अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनायी गयी. अटल जी की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन किया गया. नगर अध्यक्ष ने कहा कि अटल जी ने भारत को परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र बनाया और राजनीति में संवाद व शालीनता की परंपरा स्थापित की. कार्यक्रम में नगर प्रतिनिधि अमृत मिश्रा, पंडा धर्मरक्षिणी के महामंत्री निर्मल मंटू, धनंजय खवाड़े, मीना झा, बमबम दुबे, कृष्ण गुप्ता, बिट्टू पांडे, चिंतामणि राउत, अभिजीत मुखर्जी, दीपक झा, दिलराज कुमार, प्रमोद साह, कृष्णा कुमार गुप्ता, पीयूष दुबे, देव कश्यप, राज भारद्वाज, सुप्रिया कुमारी, खुशबू कुमारी, पीयूष केशरी, बबलू गुप्ता, विनोद पांडे, सुभाष गुप्ता सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए.

सत्संग मंडल में भी हुआ कार्यक्रम

सत्संग मंडल में अध्यक्ष रमेश राय के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ, जिसमें नवल राय, रीता चौरसिया, राजीव रंजन सिंह, अतुल सिंह, निशा सिंह, संध्या, संजीव चौधरी, टुनटुन सिन्हा, विलियम्स मिश्रा, नीरज प्रकाश, सुनीत आनंद, अनिल सिंह, शंभू, जितेंद्र उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel