मधुपुर. आसनसोल रेल मंडल के एडीआरएम प्रवीण कुमार प्रेम शुक्रवार मधुपुर पहुंचे और रेलवे रनिंग रूम समेत अन्य स्थलों का निरीक्षण किया. उन्हें रनिंग रूम में अव्यवस्था की शिकायत मिली थी. इसी कड़ी में उन्होंने व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लोको पायलट और गार्ड से साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता और सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. एडीआरएम ने देखा कि रनिंग रूम में सफाई की स्थिति अपेक्षित स्तर के अनुसार नहीं थी. इसके कारण उन्होंने संबंधित अधिकारियों से नाराजगी व्यक्त की और व्यवस्था सुधारने का स्पष्ट निर्देश दिया. बताया कि उनका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि लोको पायलट और गार्डों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े और उन्हें सुविधाजनक एवं स्वच्छ वातावरण उपलब्ध हो. मौके पर रेल मंडल के अन्य अधिकारी समेत स्थानीय रेलवे अधिकारी मौजूद थे. हाइलार्ट्स : एडीआरएम ने रेलवे रनिंग रूम का किया निरीक्षण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

