11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ankita Murder Case: दुमका DSP के खिलाफ BJP ने खोला मोर्चा, कहा- नहीं हुई कार्रवाई तो आंदोलन होगा तेज

Ankita Murder Case: दुमका की बेटी अंकिता हत्या मामले में बीजेपी ने डीएसपी नूर मुस्तफा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जहां भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने डीएसपी पर कार्रवाई की मांग की है, वहीं गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दूबे ने आंदोलन करने की बात कही है.

Ankita Murder Case: दुमका की बेटी अंकित हत्या मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेतागण राज्य सरकार समेत डीएसपी नूर मुस्तफा को निशाने पर लिया है. भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि दुमका के डीएसपी नूर मुस्तफा को लेकर काफी शिकायतें आ रही है. पीड़िता की उम्र बढ़ाकर उसे बालिग दिखाना अपराधियों को बचाने की साजिश है. ऐसे में डीएसपी के ऊपर भी 120B के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाना चाहिए.

गोड्डा सांसद ने 48 घंटे का दिया अल्टीमेटम

वहीं, गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दूबे ने दुमका डीएसपी नूर मुस्तफा को लेकर हेमंत सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. सांसद ने आंदोलन करने की चेतावनी देते हुए कहा है कि सरकार के पास 48 घंटे का वक्त है. जब तक झारखंड सरकार इस पुलिस पदाधिकारी की बरखास्तगी नहीं करती है, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे. अंकिता को न्याय मिलकर रहेगा. बहू, बेटी व बहन की सुरक्षा के लिए सरकार को झकझोर कर रख देंगे.

अंकिता के परिजनों को एक करोड़ रुपये तक की मदद की जाएगी

सांसद ने कहा है कि अंकिता के परिजनों को 25 लाख रुपये से लेकर एक करोड़ रुपये तक मदद की जायेगी. इसके लिए चंदा इकठ्ठा किया जा रहा है. दिल्ली के भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भी अंकिता प्रकरण पर ट्वीट कर दुख जताते हुए कहा है कि एक निर्धन पिता की बहादुर बेटी अंकिता के परिजनों से मिलने जायेंगे, जिस माता-पिता की बेटी यूं छीन ली जाये उनका दर्द कितना असहनीय होगा. आइये मिलकर इस परिवार का सहारा बनें. कपिल मिश्रा के अपील पर देशभर से बड़े पैमाने पर लोगों ने चंदा देना भी शुरू कर दिया है. अब तक दो लाख रुपये तक चंदा जुटा लिए गये हैं.

Also Read: Dumka Murder Case: अंकिता हत्या मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी छोटू खान को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

गोड्डा सांसद समेत मनोज तिवारी और कपिल मिश्रा जाएंगे पीड़िता के घर

दुमका की बेटी अंकिता सिंह को न्याय दिलाने की लड़ाई में 31 अगस्त को गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के साथ दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी व दिल्ली के भाजपा नेता कपिल मिश्रा दुमका आयेंगे. 31 को दिल्ली की फ्लाइट से देवघर एयरपोर्ट लैंड करने के बाद तीनों भाजपा नेता दुमका के लिए रवाना हो जायेंगे.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें