20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आइटीआइ संस्थान के 72 छात्र परीक्षा वंचित, छात्रों ने केंद्र के बाहर जमकर किया हो हंगामा

समय पर प्रवेश पत्र नहीं मिलने से गुस्साएं छात्रों ने परीक्षा केंद्र पर जमकर किया हंगामा

मधुपुर. मारगोमुंडा प्रखंड के चेतनारी स्थित आइटीआइ संस्थान में राज्य स्तरीय व्यवसायिक परीक्षा के दौरान प्रबंधन की लापरवाही से 72 छात्र परीक्षा से वंचित हो गये. सोमवार को प्रथम पाली में समाज अध्ययन विषय की परीक्षा थी. बताया जाता है कि इन छात्रों का प्रवेश पत्र परीक्षा शुरू होने से पहले नहीं मिल पाया, जिसके कारण इन्हें परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति नहीं मिला. इन सभी छात्रों को अनुपस्थित कर दिया गया. इन छात्रों का एक साल बर्बाद हो गया. बताया जाता है कि व्यवसायिक परीक्षा में मधुपुर के राजाभीठा स्थित आइटीआइ संस्थान के कुल 82 छात्रों को शामिल होना था. इन सभी के लिए परीक्षा केंद्र चेतनारी आइटीआइ संस्थान को बनाया गया था. परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थी समय पर चेतनारी पहुंच गये थे, लेकिन संस्थान प्रबंधन की लापरवाही के कारण 72 छात्रों को समय पर प्रवेश पत्र उपलब्ध नहीं कराया जा सका. प्रवेश पत्र नहीं मिलने के कारण सभी छात्र परीक्षा केंद्र से वंचित रह गये. समय पर प्रवेश पत्र मिलने वाले सिर्फ 10 छात्र ही परीक्षा में शामिल हो सके. समय पर प्रवेश पत्र नहीं मिलने से गुस्साएं छात्रों ने परीक्षा केंद्र पर जमकर हंगामा किया और प्रबंधन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. परीक्षा से वंचित छात्रों का कहना था कि उन्होंने कई बार प्रबंधन से एडमिट कार्ड की मांग की, लेकिन कॉलेज प्रशासन समय पर नहीं मिला. इधर, आइटीआइ चेतनारी के परीक्षण अधिकारी गोपी नाथ दास ने कहा कि नियमों के अनुसार जिन छात्रों के पास एडमिट कार्ड नहीं था, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी गयी. इधर, लापरवाही से छात्रों में भारी आक्रोश है. छात्रों ने पूरे मामले की जांच कर लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है. साथ ही परीक्षा से वंचित छात्रों ने पुनः परीक्षा में शामिल कराने की मांग की है ताकि उनलोगों का एक साल बर्बाद न हो.

क्या कहते हैं चेतनारी आईटीआई संस्थान के प्रभारी प्राचार्य

मिलोरी हेंब्रम ने कहा कि जिन छात्रो का प्रवेश पत्र परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व मिल गया था. उन सभी को परीक्षा देने दिया गया, जिनके पास प्रवेश पत्र नहीं था. उन्हें केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं दिया गया.

क्या कहते हैं आईटीआई संस्थान राजाभिठा के संचालक

सारिक लदीम ने कहा कि उनके संस्थान प्रबंधन ने सभी जरूरी दस्तावेज निर्धारित 18 नवंबर तक चेतनारी संस्थान प्रबंधन को उपलब्ध करा दिया था. इसके बाद भी अचानक रविवार शाम को त्रुटि का बहाना बनाकर प्रवेश पत्र नही दिया गया. प्रवेश पत्र पर हस्ताक्षर व मुहर उन्हीं को जारी करना था.

हाइलार्ट्स : चेतनारी के आईटीआई संस्थान के छात्रों ने प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप

समय पर प्रवेश पत्र नहीं मिलने से गुस्साएं छात्रों ने परीक्षा केंद्र पर जमकर किया हंगामा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel