प्रभात खबर टोली, देवघर/मोहनपुर : रिखिया थाना क्षेत्र के मलहरा व ठाढ़ी गांव के बीच बाघमारी मौजा के पास सुनसान इलाके में अज्ञात अपराधियों ने आइओसीएल की हल्दिया-बरौनी पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर तेल चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. यह घटना 11 और 12 दिसंबर की रात के बीच हुई थी. आइओसीएल के पूर्वी क्षेत्र पाइपलाइन प्रचालन एवं अनुरक्षण अभियंता अतुल्य शिवम की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले में कहा गया है कि पाइपलाइन में दबाव कम होने की सूचना मिलते ही आइओसीएल की डीजीआर सुरक्षा टीम और तकनीकी कर्मियों ने पैदल गश्ती शुरू की, तब इस संगठित चोरी का खुलासा हुआ. जांच के दौरान पाया गया कि अपराधियों ने पाइपलाइन के पास करीब छह फीट गहरा गोल गड्ढा खोदा था. नीचे पाइप पर पाइप फिटिंग्स और अवैध वाल्व लगाकर पाइप के जरिये तेल निकाला गया है. उक्त गड्ढे में रिसाव से तेल भरा पाया गया. घटनास्थल पर गाड़ी के आने-जाने के चक्के के स्पष्ट निशान भी मिले हैं, जिससे आशंका है कि तेल को एक टैंकर में भरकर ले जाया गया. यह पूरी घटना तकनीकी जानकारी रखने वाले संगठित गिरोह की ओर इशारा करती है. इससे आइओसीएल को करीब ढाई लाख की क्षति की बात सामने आ रही है. इस संबंध में रिखिया थाने में कांड संख्या 202/25 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. सूत्रों के अनुसार, आइओसीएल पाइपलाइन में जैसे ही प्रेशर ड्रॉप दर्ज हुआ, पूरे सेक्शन में अलर्ट जारी किया गया. डीजीआर गार्ड और लाइन पेट्रोलिंग टीम ने इलाके की बारीकी से जांच की. इसके बाद मामले की सूचना आइओसीएल मुख्यालय को दी गयी. मुख्यालय के निर्देश पर बरौनी-बोलपुर सेक्शन की विशेषज्ञ टीम को मौके पर बुलाकर क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत करायी गयी. मरम्मत कार्य के दौरान अतिरिक्त सुरक्षा उपाय भी अपनाये गये, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना नहीं हो. घटना की जानकारी मिलते ही रिखिया थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल भी की थी. यह भी जिक्र है कि पाइपलाइन में अत्यधिक दबाव और ज्वलनशील उत्पाद प्रवाहित होते हैं. ऐसे में यह प्रयास न केवल राष्ट्र संपत्ति की चोरी है, बल्कि भारी विस्फोट और जनहानि का खतरा भी उत्पन्न करता है. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जब्त कर लिये हैं और प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इंडियन ऑयल के अनुसार, पाइपलाइन की मरम्मत पूरी कर ली गयी. फिलहाल आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी की कोशिशें जारी हैं. हाइलाइट्स आइओसीएल के अभियंता की शिकायत पर दर्ज किया गया मामला पाइपलाइन में छेद कर अवैध रूप से लगाया गया था वाल्व करीब ढाई लाख की क्षति का अनुमान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

