भेड़वा नवाडीह में आंबेडकर पुस्तकालय का मंत्री ने किया शुभारंभ, कहा प्रतिनिधि, मधुपुरभेड़वा नवाडीह में आंबेडकर पुस्तकालय समिति के तत्वावधान में रविवार को समारोह में आंबेडकर पुस्तकालय का शुभारंभ अल्पसंख्यक कल्याण सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन ने किया. कहा कि भौतिक, शारीरिक विकास से ज्यादा जरूरी बौद्धिक विकास है. शाम छह बजे के बाद अभिभावक बच्चों को पढ़ने बैठायें और घर से बाहर न निकलने दें. खुद समय का सदुपयोग करें. सफलता होने के लिए खुद में बदलाव लाना होगा. बाबा साहेब ने कहा था शिक्षा शेरनी का दूध है, जो पियेगा वह दहाड़ेगा. शिक्षित होकर ही आगे बढ़ा जा सकता है. साइबर अपराध से क्षेत्र को मुक्त करना है. करौं, मारगोमुंडा व जगदीशपुर में 14 अप्रैल बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती के पूर्व पुस्तकालय का शुरू किया जायेगा. खाली पड़े सरकारी भवनों में पुस्तकालय प्रारंभ होगा. कहा कि पाथरोल पुस्तकालय में भी संसाधनों की कमी को दूर की जायेगी. कहा कि नगर विकास मंत्री के कार्यकाल में 45 करोड़ की लागत से सड़क, 15 करोड़ की लागत से लाइट और 10 करोड़ का टाउन हॉल धरातल पर उतरा है. अभी 15 करोड़ की सड़क और लाइट की स्वीकृति मिली है. खेती के लिए तालाब निर्माण और सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. मौके पर एसडीओ राजीव कुमार, एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद, कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पांडेय, सीओ यामुन रविदास, पर्यावरणविद घनश्याम, रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉ अरुण कुमार गुटगुटिया, फैयात केशर, दिनेश्वर किस्कू, संजय शर्मा, आनंदी प्रसाद दास, सरजू दास, कुंदन भगत, कन्हैयालाल कन्नू, जय प्रकाश मंडल, मंजू देवी, राजेश आनंद, राजेश कुमार दास, मो. श्याम, शबाना परवीन, राजेन्द्र दास, संतोष दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

