10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्कृष्ट कार्यों के लिए मारवाड़ी महिला शाखा सम्मानित

धनबाद में आयोजित हुआ द्वादश अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन

पालोजोरी. धनबाद में आयोजित द्वादश अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन में पालोजोरी मारवाड़ी महिला शाखा को उनकी बेहतर उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया. धनबाद में आयोजित हुए अखिल भारतीय महिला सम्मेलन में भाग लेने के लिए पालोजोरी शाखा की ओर से बतौर प्रतिनिधि मंजू अग्रवाल, मनीषा मेहरिया, महिमा केडिया, रीना मेहरिया और सीमा झाझरिया ने अपनी हिस्सेदारी निभायी. पालोजोरी से सम्मेलन में शिरकत करने गयी महिला समिति की प्रतिनिधियों ने सम्मेलन के दौरान पालोजोरी शाखा द्वारा अब तक कराए गए विभिन्न सामाजिक कार्यों को विस्तार से जानकारी दी और आने वाले दिनों के लिए भी शाखा की कार्य योजना व रूपरेखा की जानकारी दी. अखिल भारतीय महिला सम्मेलन के मंच से ही पालोजोरी शाखा द्वारा किए गए सराहनीय व उल्लेखनीय सामाजिक कार्यों के लिए पालोजोरी शाखा को पुरस्कृत किया गया व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. शाखा को मुख्य रूप से पर्यावरण संरक्षण, होली के दौरान लाइट की व्यवस्था, जीव संरक्षण, सीपीआर प्रशिक्षण की व्यवस्था, सावन मेला जैसे जनोपयोगी कार्यों के लिए सम्मानित किया गया. अखिल भारतीय महिला सम्मेलन के मंच से सम्मानित किए जाने को लेकर पालोजोरी की प्रतिनिधियों ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान उन्हें और भी बेहतर करने को प्रेरित करेगा व समिति से जुड़ी सदस्यों की बीच नयी ऊर्जा का संचार भी होगा. धनबाद में महिला सम्मेलन का संचालन धनबाद की टीम द्वारा बेहतर तरीके से किया गया था. पालोजोरी से शामिल हुई सदस्यों को उपहार भी प्रदान किया गया. पालोजोरी महिला समिति की अध्यक्षा सुनैना अग्रवाल, सचिव मनीषा मेहरिया, महिमा केडिया, रीना मेहरिया, मंजू अग्रवाल, सीमा झाझरिया ने कहा कि पालोजोरी जैसे ग्रामीण क्षेत्र में संचालित मारवाड़ी महिला शाखा को इस अधिवेशन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया. इसके लिए वह आभारी हैं. इसके लिए मंजू, साधना व किरण को बहुत-बहुत साधुवाद. पालोजोरी महिला शाखा की अध्यक्षा सुनैना अग्रवाल व सचिव मनीषा मेहरिया ने कहा कि पालोजोरी महिला शाखा आने वाले दिनों में और भी बेहतर तरीके से सामाजिक कार्यों में भाग लेगी. हाइलार्ट्स : धनबाद में आयोजित हुआ द्वादश अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel