21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : आजसू प्रत्येक गांव में करेगी संगठन मजबूत, बैठक में लिया प्रस्ताव

आजसू पार्टी की देवघर जिला कार्यसमिति की बैठक वार्ड संख्या 18 स्थित कार्यालय में जिलाध्यक्ष आदर्श लक्ष्य की अध्यक्षता में हुई. इसमें जिले के सभी प्रखंडों से कार्यकर्ताओं ने अपनी भागीदारी दिखायी.

देवघर. आजसू पार्टी की देवघर जिला कार्यसमिति की एक बैठक देवघर नगर निगम के वार्ड संख्या 18 स्थित कार्यालय में जिलाध्यक्ष आदर्श लक्ष्य की अध्यक्षता में हुई. इसमें जिले के सभी प्रखंडों से कार्यकर्ताओं ने अपनी भागीदारी दिखायी. मुख्य अतिथि सह पर्यवेक्षक के रुप में जिला संयुक्त प्रभारी संजीव महतो व देवेंद्र महतो थे. संजीव महतो ने कहा कि आजसू सामाजिक न्याय और विकास के लिए एक नया आंदोलन करने करने जा रही है, जो सूबे की जनता को नयी राह दिखायेगी. देवेंद्र महतो ने कहा कि संगठन को पंचायत से लेकर गांवों तक विस्तार करने की जरूरत है. विशिष्ट अतिथि के तौर पर गोड्डा लोकसभा प्रभारी ब्रजमोहन कुमार, विशिष्ट अतिथि के तौर पर केंद्रीय सचिव ध्रुव प्रसाद साह थे. बैठक में सर्वसम्मति से प्रत्येक प्रखंडों मे 500 सक्रिय पदाधिकारियों को संगठित करने के अलावा जिले की सभी 196 पंचायतों व 2662 गांवों तक संगठन विस्तार करने का प्रस्ताव लिया गया, साथ ही ग्राम प्रभारी व चूल्हा प्रमुख नियुक्त करने की भी रणनीति बनाने का प्रस्ताव लिया. कई कार्यकर्ताओं ने मोहनपुर व देवीपुर प्रखंड से मो अल्ताफ अंसारी की अगुवाई में आजसू की सदस्यता भी ग्रहण की. मौके पर अल्ताफ अंसारी, लोकनाथ केशरी, रवि कांत झा, अविनाश कुमार, डब्लू राउत, सुभाष कुमार, विराज सिंह, रफाकत अंसारी, संतोष कुमार, अमजद अंसारी, नइम अंसारी, चंदन कुमार, दिलकश अंसारी, सुनील कुमार, माे अर्सलान, खालिद अंसारी, सत्तार अंसारी, सलीम अंसारी, अतीक अंसारी, छोटू अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel