20.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : 4.30 किलो प्लास्टिक जब्त, 3700 रुपये लगाया जुर्माना

गुरुवार को अभियान के तीसरे दिन शहर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग के मामले में कुल 3700 रुपये का जुर्माना वसूला गया

संवाददाता, देवघर : नगर निगम की ओर से सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में गुरुवार को अभियान के तीसरे दिन शहर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग के मामले में कुल 3700 रुपये का जुर्माना वसूला गया. छापेमारी के दौरान राहत की बात यह रही कि अधिकांश बड़े प्रतिष्ठानों में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं पाया गया. यह शहर में बढ़ती जागरुकता और निगम के लगातार अभियान का सकारात्मक परिणाम माना जा रहा है. हालांकि, कुछ छोटी दुकानों पर अब भी प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल होता पाया गया. ऐसे दुकानदारों से मौके पर ही जुर्माना वसूला गया और भविष्य में दोबारा उल्लंघन नहीं करने की सख्त चेतावनी देकर छोड़ा गया. अभियान के दौरान लगभग 4.30 किलोग्राम सिंगल यूज़ प्लास्टिक जब्त किया गया, जिसे विधिवत निस्तारण के लिए भेजा जायेगा. निगम का कहना है कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जांच अभियान में शामिल नगर प्रबंधक सतीश कुमार ने बताया कि निगम की नजर अब बड़े स्टॉकिस्टों पर है. ऐसे सभी स्टॉकिस्टों की सूची तैयार कर ली गयी है और इनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की तैयारी चल रही है. उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रतिबंधित प्लास्टिक के भंडारण और बिक्री पर सीधे कानूनी कार्रवाई की जायेगी. अभियान में सफाई सह फूड निरीक्षक सुनील कुमार मेहता, दीपक कुमार महतो, प्रेम राज, एसबीएम सहायक कर्मी मनोज कुमार गुप्ता, चंद्र किशोर झा, मुकेश यादव सहित नगर निगम के अन्य कर्मी उपस्थित थे. हाइलाइट्स सिंगल यूज प्लास्टिक पर नगर निगम की कार्रवाई

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel