वरीय संवाददाता, देवघर : मार्च इंडिंग को लेकर बिजली विभाग के पदाधिकारियों ने बिलिंग टीम व वेंडर के साथ शुक्रवार को देवघर विद्युत प्रमंडल कार्यालय में बैठक की. इसकी अध्यक्षता कार्यपालक अभियंता नीरज आनंद ने की. बैठक में उन्होंने 25 हजार से अधिक के बकायेदारों का लाइन डिस्कनेक्ट करने का निर्देश दिया. साथ ही सरकारी कार्यालयों से समन्वय बैठा कर वहां से बकाया राशि समायोजित करने की दिशा में काम करना है. वहीं बिलिंग एजेंसी के प्रतिनिधियों को हर हाल में घर-घर जाकर शत-प्रतिशत बिलिंग करने का निर्देश दिया गया. किसी भी हाल में 90 फीसदी बिल पहुंचाना लक्ष्य तय किया गया. इसके अलावा कार्यपालक अभियंता ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पावर कट की उत्पन्न हो रही समस्या से निबटने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया गया है. बैठक में देवघर एइ लव कुमार, जसीडीह एइ डेविड हांसदा, जेइ आरपी चौधरी सहित विद्युत कर्मी व बिलिंग एजेंसी के प्रतिनिधि शामिल थे.
हाइलाइट्स
बिलिंग टीम व वेंडर के साथ पदाधिकारियों ने की बैठक
25 हजार से अधिक के बकायेदारों का लाइन डिस्कनेक्ट करने का निर्देशडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है