10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : चलती ट्रेन में छिनतई असफल होने पर अपराधी ने फेंका तेजाब, यात्री का चेहरा झुलसा

कोलकाता से तिरहुत एक्सप्रेस में सफर के दौरान जसीडीह स्टेशन पर यात्री के चेहरे पर तेजाब फेंककर जख्मी कर दिया गया था. यात्री ने पटना में इलाज के बाद 13 सितंबर को प्राथमिकी दर्ज करायी.

प्रभात खबर टोली, देवघर/जसीडीह . चलती ट्रेन में छिनतई के प्रयास में असफल होने के बाद अपराधी ने यात्री पर तेजाब फेंक दिया. इससे बिहार के लखीसराय जिला के बड़हिया थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी अजय पासवान गंभीर रूप से घायल हो गये. उनके चेहरे का बड़ा हिस्सा झुलस गया है. घटना नौ सितंबर की देर रात 2:50 बजे के बाद जसीडीह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर घटी. पीड़ित का इलाज पहले लखीसराय सदर अस्पताल में हुआ और बाद में डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. इलाज कराकर लौटने के बाद पीड़ित ने शनिवार (13 सितंबर) को जसीडीह जीआरपी थाने में अज्ञात अपराधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है. पीड़ित अजय पासवान ने बताया कि वे कोलकाता में मजदूरी करते हैं. नौ सितंबर को वे कोलकाता से ट्रेन नंबर 13157 तिरहुत एक्सप्रेस के सामान्य बोगी में सवार होकर क्यूल स्टेशन के लिए निकले थे. यात्रा के दौरान मधुपुर स्टेशन के आसपास देर रात करीब 2:15 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके बैग व पैकेट से मोबाइल छीनने का प्रयास किया. विरोध करने पर उसने धमकी दी. पीड़ित ने बताया कि ट्रेन जसीडीह स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर रुकी और आरोपी वहां उतर गया, जब ट्रेन प्लेटफार्म से खुलने लगी तो उसी अपराधी ने खिड़की से यात्री के चेहरे पर एसीड फेंक दिया और फरार हो गया. घटना के बाद यात्री बुरी तरह तड़पने लगा. ट्रेन में सवार अन्य यात्रियों ने तत्काल उसकी मदद की. क्यूल स्टेशन पर उतरने के बाद परिजनों ने पीड़ित को लखीसराय सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया. इलाज कराने के बाद अजय पासवान 13 सितंबर को जसीडीह जीआरपी पहुंचे और आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी.

प्लेटफॉर्म पर पुलिस, फिर भी सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

जसीडीह रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे रेल पुलिस की तैनाती रहती है. सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और आरपीएफ कर्मियों की ड्यूटी भी निर्धारित है. इसके बावजूद अपराधी प्लेटफार्म पर ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं. इससे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गये हैं. इससे स्पष्ट है कि जसीडीह स्टेशन पर इन दिनों अपराधी काफी सक्रिय हो गये हैं. स्अेशन में चप्पे-चप्पे पर काफी संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाया गया है. सीसीटीवी फुटेज की निगरानी के लिये आरपीएफ कर्मी की तैनाती भी है. इसके बाद भी घटना को अंजाम दिया जा रहा है. इससे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

हाइलाइट्स

॰कोलकाता से क्यूल जा रहा था यात्री, जसीडीह स्टेशन पर नौ सितंबर की देर रात की घटना॰ट्रेन खुलने लगी तब यात्री पर किया गया एसीड अटैक, लखीसराय ट्रेन पहुंची तो वहां सदर अस्पताल में कराया इलाज

॰चेहरा झुलसने से गंभीर हालत में यात्री पटना रेफर, 13 सितंबर को जसीडीह जीआरपी में दर्ज हुई प्राथमिकी

॰सुरक्षा चाक-चौबंद दावों के बावजूद अपराधियों का मनोबल बुलंद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel