वरीय संवाददाता, देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की 21 मार्च से ही गायब है. परिजन उसकी खोजबीन करते रहे. इस दौरान पंचायती भी करायी गयी, लेकिन बात नहीं बनी तो अंत में पीड़ित परिवार ने नौ नामजद आरोपितों के खिलाफ बेटी को अगवा किये जाने की प्राथमिकी कुंडा थाने में दर्ज करायी है. पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार इस मामले में किशन कुमार सहित गोपाल रजवार, राजू रजवार, विष्णु रजवार, शंकर रजवार, विकास रजवार, उपेंद्र रजवार, सीताराम रजवार की पत्नी व सूरज रजवार को आरोपित बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि 21 मार्च की शुक्रवार सुबह करीब चार बजे उठा तो देखा कि उनकी नाबालिग पुत्री कमरे में नहीं है. परिजनों के साथ काफी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिली. सगे-संबंधियों से भी फोन से जानकारी ली. किसी के घर नहीं गयी थी. आरोपित किशन के घर खोजने गया, तो आसपास से पता चला कि वह भी घर में नहीं है. आरोपित द्वारा पीड़िता के साथ पूर्व में छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है. वहीं वह उसे अपहरण करने की धमकी भी दे चुका था. आरोप यह है कि आरोपितों की मिलीभगत से पीड़िता को बहला फुसलाकर शादी की नियत से अपहरण किया गया है. आवेदन देने में विलंब का कारण पंचायती तथा खोजबीन बताया गया है. मीडिया सेल के अनुसार मामला दर्ज कर कुंडा थाने की पुलिस जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है