मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय प्लस टू विद्यालय परिसर में मंगलवार को मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. इस अवसर पर वार्डन अर्पणा राणा व छात्राओं ने अबुल कलाम की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. मौके पर वार्डन ने कहा कि आजाद भारत में आज जो शिक्षा का स्वरूप है उसमे मौलाना आजाद का बहुत ही बड़ा योगदान रहा है. अबुल कलाम की शिक्षा केवल कारोबारी या आर्थिक समस्या के समाधान का साधन मात्र नहीं था, बल्कि शिक्षा का उद्देश्य इंसान के संस्कार व्यक्तित्व में चमक लाना था. उनकी अथक प्रयासों से भारत में उच्च शिक्षा के लिए यूजीसी, जामिया मिलिया इस्लामिया जैसे संस्थानों बनाये गये. उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन को समझने व सही दिशा में आगे बढ़ने की कला सिखाती है. मौके पर स्नेहा कुमारी, मीरा टोप्पो, दिनेश दास, भूमिका बास्की, सुतपा महतो, रेशमा, नजमा, चंद्रमुनी, लक्ष्मी, दीपिका, देवकी, रविना, अंजुला समेत दर्जनों छात्रा मौजूद थे. हाइलार्ट्स : छात्राओं ने मौलाना आजाद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया नमन देश में शिक्षा के विकास में अबुल कलाम आजाद का है महत्वपूर्ण योगदान : अर्पणा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

