मधुपुर. आप और हम जन संगठन के आठ सदस्यीय शिष्टमंडल ने मंगलवार को दस सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक स्मार पत्र अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार उनके कार्यालय कक्ष में सौंपकर मामलों में त्वरित कार्रवाई की मांग की. इस अवसर पर जन संगठन के अध्यक्ष धनंजय प्रसाद ने कहा कि संगठन वर्षों से जनसमस्याओं को लेकर आंदोलनरत रहा है. मौजूदा समय में पर्व-त्योहारों को देखते हुए पानी, बिजली की नियमित आपूर्ति की जाने, शहरी क्षेत्र की साफ-सफाई दुरुस्त किये जाने व क्षेत्र में बढ़ रहे मच्छरों प्रकोप को देखते हुए ब्लीचिंग व फॉगिंग छिड़काव की व्यवस्था किये जाने, शहरी व आंचलिक क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों में डाक्टर, स्वास्थ्य कर्मियों व दवाओं की व्यवस्था किये जाने की मांग की है. साथ ही वर्षों से लंबित ओवरब्रिज का निर्माण अतिशीघ्र करायें जाने की मांग की है. ताकि यहां के नागरिक को सड़क जाम से निजात मिल सके. स्टेशन रोड़ व सिविल कोर्ट के पास आंबेडकर चौक के पास छोटी-बड़ी गाड़ियों का अवैध जमावड़ा लगा रहने के कारण कोर्ट-कचहरी व स्टेशन आने-जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस वजह से यहां आये दिनों दुर्घटनाएं होती रहती है. इसीलिए जमावड़ा को अतिशीघ्र हटाने की मांग की. उन्होंने कहा कहा कि नाबालिग बच्चों द्वारा तेज रफ्तार व बेसाइड से टैक्टर, टैंक, टेंपो, टोटो व बाइक चलाते जाने के वजह से आये दिनों सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. हाइकोर्ट द्वारा पूर्णरूपेण प्रतिबंधित रहने धड़ल्ले से डीजे बजाकर ध्वनि , सामाजिक व सांस्कृतिक प्रदूषण फैलाया जा रहा है. शिष्टमंडल में सामाजिक कर्मी बाबूलाल, अधिवक्ता हरि प्रसाद महतो , मुफीद आलम, अंसार अली, अख्तर हुसैन, भोला यादव व प्रमोद शामिल थे. हाइलाट्र्स : जन समस्याओं को लेकर आप और हम संगठन ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

