10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : इसीएल में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से 10.34 लाख की ठगी

दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनियारा गांव निवासी एक युवक से इसीएल में नौकरी लगाने के नाम पर 10.34 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है.

वरीय संवाददाता, देवघर : दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनियारा गांव निवासी एक युवक से इसीएल में नौकरी लगाने के नाम पर 10.34 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक दिव्यांशु शेखर ने इस संबंध में कुंडा थाना और देवघर एसपी को शिकायत देकर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. शिकायत की छायाप्रति पीड़ित ने प्रभात खबर को भी उपलब्ध करायी है. जानकारी के अनुसार, आरोपित युवक देवघर जिले के सारठ थाना क्षेत्र के सधरिया गांव का रहने वाला है, जो वर्तमान में कुंडा मोड़ के समीप रहता है. पीड़ित ने बताया कि उसकी जान-पहचान आरोपित से गोड्डा के एक परिचित के माध्यम से हुई थी. इसके बाद आरोपित ने उसे नगर थाना क्षेत्र के बेलाबगान दुर्गा मंदिर मोड़ के पास स्थित एक होटल में बुलाया था. वहीं उसे इसीएल में नौकरी दिलाने का झांसा देकर विश्वास में लिया गया. पीड़ित ने बताया कि नौकरी के नाम पर उससे नकद और बैंक खाते के माध्यम से कुल 10 लाख 34 हजार रुपये वसूले गये. बावजूद निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी नौकरी नहीं मिली. उसने जब बार-बार पैसे लौटाने की मांग की, तो आरोपित ने दो चेक दिये, जो बाद में बाउंस हो गये. पीड़ित का आरोप है कि अब आरोपित युवक पैसे लौटाने से बचने के लिए लगातार टालमटोल कर रहा है. दिव्यांशु ने आरोपित के दोनों मोबाइल नंबर और सभी साक्ष्य कुंडा थाना को सौंपते हुए कार्रवाई की गुहार लगायी है. हाइलाइट्स पीड़ित हंसडीहा के बनियारा गांव का निवासी, कुंडा थाने में व एसपी को दिया शिकायत आरोपित सारठ के सधरिया गांव का रहने वाला, रह रहा है कुंडा मोड़ के पास दो चेक दिये गये, दोनों बाउंस हो गया, कार्रवाई की मांग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel