वरीय संवाददाता, देवघर : एसपी सौरभ के निर्देश पर साइबर थाना की विशेष टीम ने सारवां थाना क्षेत्र के दलीरायडीह जंगल में छापेमारी कर एक साइबर आरोपी को रंगेहाथ पकड़ा. गिरफ्तार आरोपी अक्षय कुमार दास सारवां थाना क्षेत्र के कुंडा गांव का रहनेवाला है. पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल सहित तीन सिमकार्ड जब्त किये हैं. बरामद मोबाइल नंबरों के खिलाफ पहले से कई साइबर ठगी की शिकायतें दर्ज थीं. पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह खुद को क्रेडिट कार्ड कंपनी और फोन-पे कस्टमर केयर अधिकारी बताकर लोगों को झांसे में लेता था. इसके बाद बैंक संबंधी गोपनीय जानकारी निकालकर खातों से रुपये उड़ा लेते थे. मीडिया सेल ने बताया कि इस अभियान का नेतृत्व साइबर थाना के इंस्पेक्टर त्रिलोचन तामसोय ने किया. वहीं टीम में सारवां थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह और साइबर थाने के एसआइ प्रफुल्ल कुमार मांझी के अलावा काफी संख्या में पुलिस बल शामिल थे. आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. देवघर पुलिस लगातार साइबर अपराध पर नकेल कस रही है. वर्ष 2025 के नौ महीने में पुलिस ने अब तक 643 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इन अभियानों में पुलिस ने 794 मोबाइल फोन, 1022 सिमकार्ड और 231 प्रतिबिंब सिमकार्ड जब्त किये हैं. हाइलाइट्स एक मोबाइल सहित तीन सिमकार्ड जब्त, मिली हैं ऑनलाइन शिकायतें सारवां थाना क्षेत्र के दलीरायडीह जंगल में पुलिस ने गुप्त सूचना पर की छापेमारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

