प्रतिनिधि, मोहनपुर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के खरगडीहा गांव के पास सोमवार को दो बाइकों की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर में 18 वर्षीय किशन कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को देवघर सदर अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने किशन को मृत घोषित कर दिया. वह थाना क्षेत्र के चितरपोका गांव का रहनेवाला था. वही अन्य दो घायलों का इलाज कर वार्ड में भर्ती कर लिया गया है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइकों को जब्त कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गयी. मृतक का भांजा सूरज कुमार ने बताया कि सोमवार को वे दोनों देवघर से चितरपोका गांव लौट रहे थे. इसी दौरान दुमका की ओर से तेज गति से आ रही बाइक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. वहीं दूसरी बाइक के चालक कुंडा थाना क्षेत्र के सिमरापोज गांव निवासी घायल निलेश कुमार के पिता नागेश राय ने बताया कि उनका बेटा निलेश अपनी बहन के घर सहारा जरमुंडी गया हुआ था. वहां से लौटने के क्रम में यह हादसा हुआ. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही मोहनपुर थाना के एसआइ मनिंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने किशन कुमार को मृत घोषित कर दिया. वहीं निलेश कुमार और एक अन्य घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है. हादसे की जानकारी के बाद मृतक के परिजन रोते-बिलखते सदर अस्पताल पहुंचे. उनका रो-रोकर बुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

