प्रतिनिधि, मोहनपुर. रिखिया थाना क्षेत्र के अचाटो गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई है. इस संबंध में पीड़िता आशा देवी ने थाने में आवेदन देकर गांव के ही पंचा महतो पर कुल्हाड़ी और रड से जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि घटना के दिन वह घर के पास थीं, तभी आरोपी ने धक्का देकर गिराया और सिर व कंधे पर वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गयी. परिजनों ने उन्हें गंभीर हालत में देवघर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है. बताया कि होश आने पर उसके गले से सोने की चेन भी गायब मिली. पीड़िता ने आरोप लगाया कि पंचा महतो लगातार जान से मारने की धमकी देता है और कहता है कि पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती. आशा देवी ने थाना प्रभारी से आरोपी के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की मांग की है.पुलिस पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

