वरीय संवाददाता, देवघर : साइबर थाने की विशेष टीम ने गुप्त सूचना पर मधुपुर थाना क्षेत्र के नवापतरो स्थित ईंट भट्ठा के पास छापेमारी की. इस दौरान फैंटेसी गेमिंग एप ड्रीम इलेवन में टीम लगाने का झांसा देकर साइबर ठगी करती एक महिला को गिरफ्तार किया गया. देवघर साइबर थाने की पुलिस ने पहली बार साइबर ठगी करती किसी महिला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार महिला के खिलाफ साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया और कोर्ट के निर्देश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस मीडिया सेल ने जानकारी दी है कि गिरफ्तार महिला का नाम बबली कुमारी पति भीम दास है, जो मधुपुर थाना क्षेत्र के नवापतरो गांव की ही रहने वाली है. बबली के पास से छापेमारी टीम ने दो मोबाइल सहित 12 सिम कार्ड व एक प्रतिबिंब सिमकार्ड जब्त किये हैं. जांच में इसके पास से बरामद एक सिमकार्ड के विरुद्ध प्रतिबिंब एप में शिकायत दर्ज मिली है. पूछताछ में बबली ने पुलिस को बताया कि मुख्य रूप से पीएम किसान योजना के लाभुकों को फोन कर योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर फर्जी लिंक भेजती थी और ठगी का शिकार बनाती हैं. वहीं फर्जी फोन-पे व पेटीएम का कस्टमर केयर पदाधिकारी बनकर लोगों को कैश बैक व इनाम मिलने का झांसा देकर ठगी करती थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि ईंट भट्ठे के पास महिला सहित कुछ साइबर अपराधी मिलकर लोगों को कॉल कर ठगी कर रहे हैं. इसी आधार पर छापेमारी की गयी, तो सभी भाग निकले, किंतु बबली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी टीम में साइबर थाने के इंस्पेक्टर सुकांत त्रिपाठी सहित एसआइ शौकत खान व सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे. हाइलाइट्स -दो मोबाइल सहित 12 सिम कार्ड व एक प्रतिबिंब सिमकार्ड जब्त, एक सिमकार्ड के विरुद्ध मिली शिकायत -मधुपुर थाना क्षेत्र के नवापतरो स्थित इंट भट्ठा के पास पुलिस ने की छापेमारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

