18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मधुपुर : दो बाइक में आमने-सामने की टक्कर, युवक की मौत, तीन घायल

गिरिडीह-मधुपुर एनएच 114ए पर हुई सड़क दुर्घटना

मधुपुर. गिरिडीह-मधुपुर एनएच 114ए पर पटवाबाद मस्जिद के निकट दो बाइक सवार के बीच आमने-सामने की टक्कर में घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गयी. जबकि तीन युवक घायल हो गया, जिनमें दो की हालत गंभीर है. जबकि मामूली रूप से घायल एक युवक घबरा कर घटना स्थल से भाग निकला. बताया जाता है कि दोनों बाइक सवार के बीच टक्कर की आवाज सुनकर घटना स्थल पर सैकड़ों ग्रामीण जमा हो गया. घटना स्थल पर बाइक सवार करीब 20 मिनट तक रोड पर तड़पते रहे. ग्रामीणों ने इसकी सूचना मधुपुर थाना की पुलिस व 108 पर कॉल कर एंबुलेंस को दिया. उसके बाद पुलिस व एंबुलेंस पहुंची. सभी घायलों को इलाज के लिए पुलिस ने एंबुलेंस से अनुमंडलीय अस्पताल लाया. जहां चिकित्सक डाॅ इकबाल अंसारी ने जांच के बाद एक युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान जब कि बुढ़ैई थाना क्षेत्र के झिलुवा गांव निवासी मदन मंडल (26) के रूप में पुलिस ने की गयी. वहीं, घायल की पहचान दलहा गांव निवासी सोलेंद्र हेंब्रम व छोटेलाल हेंब्रम के रूप में किया गया है. जबकि मदन मंडल के साथ सवार मामूली रूप से घायल की पहचान सुरेंद्र मंडल के रूप में किया गया है. घटना में गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस ने घटनास्थल से क्षतिग्रस्त डिस्कवर बाइक जेच 15 एच / 6150 व दूसरी बाइक होंडा साइन जेएच 15 एसी / 1146 को जब्त कर लिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाइक पर सवार होकर मदन मंडल अपने साथी के साथ मधुपुर आ रहा था. वहीं, सोलेन्द्र हेंब्रम अपने साथी को लेकर डिस्कवर बाइक से अपने गांव जा रहा था. इसी क्रम में पटवाबाद गांव के पास दोनों अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गया. बताया जाता है कि दोनों बाइक सवार में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था. वहीं, चिकित्सक ने कहा कि दो युवक शराब के नशे में भी था. इधर, घटना की सूचना पर मृतक व घायल के परिजन भी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच गये है. मृतक की पत्नी व भाई का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक का एक दुध मुंहा बच्चा भी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel