सारवां. प्रखंड क्षेत्र के प्राचीन शक्ति स्थल के रूप में प्रख्यात बिशनपुर दुर्गा मंदिर में देर शाम को दुर्गा मंदिर सेवा समिति के द्वारा मंगलवारी भजन संध्या का आयोजन किया गया. इस अवसर पर गढ़ के गायक अमरेंद्र सिंह के साथ स्थानीय कलाकारों ने भजनों का समां बांध दिया. कार्यक्रम का शुभारंभ गणपति वंदना प्रथम विनती गणपति से किया गया. इस क्रम मंईयां के मंदिरवा बड़ा सुहावन लागे हो…, मेरी विनती सुनो हे महारानी जगदम्बा…, सबसे ऊंचा तुम्हारा दरबार…, शेर पर सवार होकर आईले मंईयां मोरी भक्तों के करथीन बेड़ा पर आदि भक्ति भजनों की प्रस्तुति कर लोगों को भक्ति की गंगा में डुबोया. कार्यक्रम के संचालन में अध्यक्ष राजेश सिंह, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार, अमरेंद्र कुमार सिंह, ओम प्रकाश वर्मा, संतोष सिंह, पंचम कुमार सिंह, हलधर वर्मा, गंगा राम, महेंद्र वर्मा, विशाल कुमार, राहुल रवानी, शिवा रवानी, भीम वर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

