मधुपुर. थाना क्षेत्र के महुआडाबर गांव निवासी कालेश्वर सोरेन की बाइक चोर ने मधुपुर व्यवहार न्यायालय परिसर के अंदर से चोरी कर ली. बताया जाता है कि कालेश्वर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी मधुपुर के न्यायालय में आदेश पाल के पद पर कार्यरत हैं. चोरी की पूरी घटना कोर्ट के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. घटना के संबंध में पीड़ित ने मधुपुर थाने में लिखित शिकायत कर बताया है कि वे प्रतिदिन की तरह अपने काले रंग की स्प्लेंडर प्रो बाइक नंबर जेएच 15 जे 9699 पर सवार होकर सुबह 10:10 बजे कोर्ट पहुंचा. अपनी बाइक को विटनेस शेड में लगाकर अपने काम पर चला गया. दोपहर 1.45 बजे पर जब अपनी बाइक के पास अपना लंच बॉक्स लाने गया तो बाइक गायब थी. कोर्ट में लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज से पता चल रहा है कि एक व्यक्ति स्काई ब्लू रंग का शर्ट, काला फुलपेंट और काला टोपी लगाया हुआ सुबह 10.53 बजे कोर्ट परिसर में घुसा और उक्त मोटरसाइकिल चोरी कर ले गया. पुलिस से मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है