13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एम्स में मरीज के परिजनों के लिए रहने की होगी व्यवस्था, 300 बेड के भवन का प्रस्ताव तैयार

देवघर एम्स आने वाले मरीज के परिजनों के रहने के लिए 300 बेड का भवन बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. देवघर एम्स के सामने व प्लास्टिक पार्क के बगल में खाली पड़ी एक एकड़ भूमि में यह रैन बसेरा बनेगा.

संवाददाता, देवघर

देवघर एम्स आने वाले मरीज के परिजनों के रहने के लिए 300 बेड का भवन बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. देवघर एम्स के सामने व प्लास्टिक पार्क के बगल में खाली पड़ी एक एकड़ भूमि में यह रैन बसेरा बनेगा. एम्स प्रबंधन ने 300 बेड के रैन बसेरा का प्रस्ताव तैयार कर लिया है. पिछले दिनों दिल्ली में हुई एम्स की स्टैंडिंग फाइनेंस कमेटी की बैठक में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के प्रस्ताव पर एम्स आने वाले मरीज के परिजनों के रहने के लिए 300 बेड का भवन बनाने पर सैद्धांतिक सहमति दी गयी थी. देवघर एम्स में 24 इमरजेंसी सेवा चालू होने वाली है, ऐसी परिस्थिति में भर्ती होने वाले मरीज के परिजनों को ठहराव की समस्या को देखते हुए रैन बसेरा का प्रस्ताव तैयार करने का निर्णय लिया गया. एम्स प्रबंधन ने रैन बसेरा का प्रस्ताव तैयार कर केंद्रीय एवं स्वास्थ्य परिवार मंत्रालय को प्रस्ताव भेज दिया है. मंत्रालय से स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर कर निर्माण कार्य चालू किये जायेंगे.

ट्रामा सेंटर का भी भेजा गया प्रस्ताव

एम्स की स्टैंडिंग फाइनेंस कमेटी की बैठक में एम्स में ट्रामा सेंटर बनाने का भी निर्णय लिया गया है, जिसके अनुसार एम्स प्रबंधन ने ट्रामा सेंटर का प्रस्ताव मंत्रालय को भेज दी है. अगले वर्ष में इन दोनों प्रोजेक्ट पर कार्य चालू करने की तैयारी है. एम्स के बाहर वर्तमान में पार्किंग एरिया के आसपास जमीन एम्स के अधीन है. टीम ने जमीन का मुआयना भी कर ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel