23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करौं : मध्याह्न भोजन योजना में कार्यरत रसोइयों के लिए हुई प्रतियोगिता

विद्यालयों के रसोईया के बीच मध्याह्न भोजन बनाने का प्रतियोगिता आयोजित

करौं. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न संकुलों में मंगलवार को प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत झारखंड शिक्षा परियोजना रांची के निर्देश के आलोक में 134 विद्यालयों के रसोईया के बीच मध्यान भोजन बनाने का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रखंड के आठ संकुल में आयोजित संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में 270 रसोईया ने भाग लिया. जिनमें प्रत्येक संकुल से दो-दो रसोईया का चयन किया गया. प्रतियोगिता में विजयी रसोईया 18 अक्तूबर को आयोजित होने वाले प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ मध्याह्न भोजन बनाने वाले दो रसोईया का चयन जिला स्तर के लिए किया जायेगा. आयोजित संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में बाल संसद, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य जूरी सदस्य के रूप में उपस्थित रहे, जिन्होंने प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले रसोईया का चयन किया. सिरसा संकुल से गौसुवा मध्य विद्यालय के रसोईया सरिता देवी प्रथम एवं मध्य विद्यालय भेडो की नीलम देवी द्वितीय, वहीं धोबना संकुल के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बाघनाडीह के गेंदा देवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. पाथरोल संकुल के मध्य विद्यालय पथरोल सीता देवी प्रथम व प्राथमिक विद्यालय पाथरोल के उषा देवी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. नावाडीह बसकुपी मध्य विद्यालय के रिंकू देवी प्रथम एवं उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय धनतरिया के कुसमी देवी ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया. मौके पर संकुल साधन सेवी राकेश कुमार राय, उदय कुमार राय, दयानंद सिंह, संदीप चक्रवर्ती,जितेंद्र नाथ शर्मा,मोहम्मद सत्तार, मध्याह्न भोजन प्रभारी राजदीप झा, इरशाद आलम, पंकज स्वर्णकार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel