मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के पदंनिया में स्वयं सेवी संस्था आश्रय व जीएफएफ के तत्वावधान में किशोरियों के साथ एक बैठक आयोजित हुई. बैठक में संस्था की मुस्कान परवीन ने किशोरियों के साथ शिक्षा विषय पर चर्चा करते हुए बताया कि जीवन में शिक्षित होना बहुत ही जरूरी है. शिक्षित रहने पर आप के साथ कोई भी गलत फायदा नहीं उठा सकता है. कोई आप को बहला-फुसलाकर भगा नहीं सकता है. अगर शिक्षित रहते हैं तो आपके बच्चे भी शिक्षित बनेंगे. कितने लड़के व लड़कियों को कुछ लोग बहला-फुसलाकर काम दिलाने के नाम पर दूसरे शहर में बेच देते हैं. साथ ही उससे गलत कामों में लगा देते हैं. किशोरी पढ़ी लिखी हो तो मानव तस्करी करने वाले के चंगुल से मुक्त हो सकती है. इसलिए शिक्षा बहुत ही जरूरी है. मौके पर सुमन कुमारी, तमन्ना परवीन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

