मधुपुर. नगर परिषद कार्यालय सभागार में शनिवार को शहरी क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने को लेकर नप प्रशासक सुरेंद्र किस्कू की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आम लोगों के अलावा फुटपाथी दुकानदारों को भी बुलाया गया था. मौके पर लोगों ने हटिया रोड, गांधी चौक, स्टेशन रोड, सरदार पटेल रोड, थाना रोड, डालमिया कूप चौक आदि जगहों को अतिक्रमण मुक्त कराने का सुझाव दिया. कहा कि आने वाले पर्व को ध्यान में रखते हुए यह जरूरी है. गांधी चौक पर अतिक्रमण हटाकर पुलिस तैनाती की मांग की. बताया गया कि अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस व अंचल समेत आम लोगों का सहयोग जरूरी है. बैठक में नप प्रशासक ने कहा कि नगर की सुंदरता और आमजन की सुविधा के लिए अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने संबंधित विभागों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिया. उन्होंने फुटपाथ दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों से अपील किया कि वे स्वयं स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने में नगर परिषद का सहयोग करें. साथ ही उन्होंने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की. ताकि मधुपुर शहर को जाम और अव्यवस्था से मुक्त कराया जा सके. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि नगर परिषद जल्द ही व्यापक अभियान चलाकर अवैध कब्जों को हटायेगी. नगरवासियों ने भी इस पहल का समर्थन करते हुए कहा कि अतिक्रमण मुक्त शहर से मधुपुर की छवि निखरेगी और आम जनता को राहत मिलेगी. मौके पर नगर प्रबंधक सुभाष हेंब्रम, अरविंद कुमार, चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव हेमंत नारायण सिंह, अरविंद यादव, अल्ताफ हुसैन, कन्हैया लाल कनु, अजय कुमार, विवेक बथवाल, जावेद इकबाल आदि मौजूद थे. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

