करौं. स्थानीय कर्णेश्वर शिव मंदिर प्रांगण में मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष दिलीप यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आगामी ग्यारह सितंबर को प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन को लेकर रणनीति बनाई गयी. धरना प्रदर्शन में राज्य सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार व सूर्या हांसदा के फर्जी एनकाउंटर समेत अन्य मांगों को लेकर किया जायेगा. मौके पर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष श्याम देव चौधरी, मोहन कुमार, नवीन सिंह, किशोर राय, कृष्णा पोद्दार, लक्ष्मण चौधरी, अरदेन्दु राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

