13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : तेज रफ्तार बालू लदा ट्रैक्टर पलटा, टोटो सवार यात्री बाल-बाल बचे

जसीडीह के संग्रामलोढ़िया मोड़ के समीप तेज रफ्तार बालू लदा ट्रैक्टर अचानक पलट गया. वहीं सामने से आ रहा टोटो ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच गया.

प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह थाना क्षेत्र के संग्रामलोढ़िया मोड़ के समीप मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया, जब तेज रफ्तार में जा रहा बालू लदा ट्रैक्टर अचानक पलट गया. बताया गया कि ट्रैक्टर अवैध रूप से बालू लादकर खिरौंदा घाट से भाग रहा था. इसी दौरान चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर सड़क किनारे पलट गया. घटना के वक्त सामने से एक टोटो आ रहा था, जिसमें दो यात्री सवार थे. ट्रैक्टर के पलटने से कुछ ही दूरी पर टोटो रुक गया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर की रफ्तार इतनी तेज थी कि थोड़ी सी देर होने पर टोटो सवार यात्री सहित चालक उसकी चपेट में आ सकते थे. संग्रामलोढ़िया मोड़ के समीप सड़क किनारे एक होटल भी स्थित है. हादसे के वक्त ट्रैक्टर उसी दिशा में मुड़ा था. होटल तक पहुंच जाता तो वहां बैठे लोगों की जान भी जा सकती थी. घटना के बाद ट्रैक्टर में लदा बालू सड़क पर फैल गया. आसपास के लोगों ने गिरे बालू को उठा लिया.

ग्रामीणों ने की बालू के अवैध परिवहन पर रोक लगाने की मांग

स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से इस रास्ते से दिन-रात अवैध बालू लदे ट्रैक्टर गुजर रहे हैं. चालक बालू लेकर इतनी तेजी से भागते हैं कि हर वक्त दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. घटना की सूचना मिलते ही जसीडीह थाना से एएसआइ अजित कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. पुलिस ने क्रेन मंगवाकर ट्रैक्टर को सीधा कराया. इसके बाद जब्त कर थाना ले गयी. घटना के बाद से क्षेत्र में अवैध बालू परिवहन को लेकर लोगों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग से हो रहे अवैध बालू परिवहन पर रोक लगायी जाये. ताकि भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके.

हाइलाइट्स

॰संग्रामलोढ़िया मोड़ के पास हुई घटना, बड़ा हादसा टला॰चालक अवैध तरीके से बालू लोडकर खिरौंदा घाट से भाग रहा था

॰जसीडीह पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर जांच शुरू की

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel