प्रतिनिधि, मोहनपुर. मोहनपुर प्रखंड की सात पंचायत जमुनिया, घुठियाबड़ा असहना, मोरने, झालर, झारखंडी, मेदनीडीह व नया चितकाठ में आयोजित सामाजिक अंकेक्षण के दौरान मनरेगा योजनाओं में कई अनियमितताएं उजागर हुई हैं. पंचायत घुठियाबड़ा असहना में सीता देवी के पशु शेड में 11,895 रुपये, पहाड़पुर पत्थर चपटी में नंद गोपाल यादव के सिंचाई कूप में 4,896 रुपये और नागदाह में बाबूराम के सिंचाई कूप में 6,375 रुपये की फर्जी निकासी पायी गयी. ये सभी योजनाएं धरातल पर भी नहीं पायी गयी. वहीं मोरने पंचायत के ग्राम मयूर नाच में गोविंद सिंह, गणेश सिंह और सहदेव सिंह के आम बागवानी योजना में पौधे नहीं लगाये गये, जबकि 4.50 लाख रुपये की फर्जी निकासी का पता चला. अंकेक्षण के दौरान कुल सात पंचायतों में 120 मुद्दे सामने आये, जिन पर जांचोपरांत कुल 38,920 रुपये का जुर्माना लगाया गया. झारखंडी पंचायत में जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने शिकायत कर कहा कि वर्ष 2022-23 में स्वीकृत खेल मैदान का निर्माण कार्य हुआ नहीं है और 51 हजार रुपये की फर्जी निकासी पायी गयी. मामले को ज्यूरी सदस्यों ने आगे की कार्रवाई के लिए प्रखंड कार्यालय भेजा. इसके अलावा दर्जनों मामलों को भी जांच के लिए प्रखंड कार्यालय प्रेषित किया गया. इस अंकेक्षण कार्य में बीआरपी मोतिलाल मंडल, बाबूमणि सिंह, रमेश साह, प्रदीप राउत, सुभाष यादव, रेजिना मुर्मू और प्रमोद भंडारी की टीम ने सात दिनों तक पंचायतों में रहकर ग्राम सभा की ओर से सत्यापित प्रतिवेदन तैयार कर ज्यूरी के सामने प्रस्तुत किया. मौके पर मुखिया विजय यादव, अनीता टुडू,जय प्रकाश यादव, श्रीकांत यादव, सोनी कुमारी, पांडव कापरी, श्रीकांत यादव, लखी सोरेन समेत दर्जनों ग्रामीण व लाभुक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

