सोनारायठाढ़ी. प्रखंड क्षेत्र के प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय में बुधवार को भ्रमशील पशु चिकित्सक डॉ बसंती कुमारी ने क्षेत्र के बारह लाभुकों को मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत बकरा-बकरी का वितरण किया. इस अवसर पर वेटरनरी डॉक्टर ने सभी पशुओं की स्वास्थ्य जांच की. साथ ही लाभुकों को बकरी-बकरे के रखरखाव, बकरी में होने वाली बीमारी के लक्षण व बचाव की जानकारी दी. वहीं, जिप सदस्य राजीव कुमार ने बताया कि किसान खेती के साथ पशुपालन करके अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं. साथ ही पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान पर पशु उपलब्ध करा रही है, ताकि किसान पशुपालन करके भी अपनी आमदनी को बढ़ाकर आर्थिक रूप से मजबूत हो सके. मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष नजाबुल अंसारी, कृषक मित्र नंदकिशोर यादव, सहायक चिकित्सक अब्दुल मनान व कई किसान मौजूद थे. वहीं, टीभीओ बसंती कुमारी ने सभी लाभुकों को कहा कि बकरी या बकरे में किसी तरह की बीमारी या कोई परेशानी हो तो अस्पताल आकर मुझसे सम्पर्क करके उचित सलाह ले सकते है. पशुओं को अनाज के साथ हरा चारा भी खिलाएं, जिससे उनका शरीर का ग्रोथ अच्छी हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

