मधुपुर. महाविद्यालय परिसर में बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया. उपस्थित कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डाॅ रत्नाकर भारती व छात्र-छात्राओं ने शिबू सोरेन के तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की. मौके पर प्राचार्य ने कहा कि वे झारखंड राज्य के निर्माण में ऐतिहासिक भूमिका निभाये थे. इतिहास विभाग के प्रो महेंद्र एक्का ने गुरुजी की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला और उनके बताये मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी. शिबू सोरेन को जाति और पार्टी से ऊपर उठकर एक महान व्यक्तित्व बताया, जो संघर्ष, सहनशीलता, त्याग और बलिदान के प्रतीक थे. कार्यक्रम का संचालन प्रो. होरेन हांसदा ने किया. मौके पर सहायक प्राध्यापक डॉ. अनीता गुआ हेंब्रम, डॉ. अश्विनी कुमार, प्रो. रंजीत कुमार प्रसाद, प्रो. आशुतोष कुमार, प्रो. अनूपलाल सोरेन, डॉ. यतेंद्र प्रसाद झा, प्रो. उमेश कुमार, प्रो. संगीता कुमारी, प्रो. मनीषा कुमारी, डॉ. अनुसुइया कुमारी, डॉ. मनीषा मधु बिलूंग, डॉ. श्वेता सहदेव, प्रो. ज्योति कुमारी, प्रो. मुजम्मिल हुसैन, प्रो. तबस्सुम अंसारी, प्रो. रंजीत रवानी समेत शिक्षकेत्तर कर्मी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

