सारवां. प्रखंड क्षेत्र के बनवरिया में झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड सचिव नुनेश्वर मांझी की देखरेख में झारखंड राज्य के पुरोधा सह राज्य सभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पंचायत के विभिन्न गांव से आये समाज के लोगों के अलावा जनप्रतिनिधियों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर दिलीप वर्मा, कालीचरण बास्की, उदय सिंह के अलावा दर्जनों की संख्या में ग्रामीण व पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

