मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र की भेड़वा, चरपा, पसिया, दलहा, बड़ा नारायणपुर, गड़िया पंचायत में बुधवार को कृषि विज्ञान केंद्र सुजानी देवघर व आत्मा देवघर के संयुक्त तत्वाधान में विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत किसानों के लिए व्यापक प्रशिक्षण एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय व भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद अटारी पटना के जोन चार के मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है. केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रमुख डॉ राजन कुमार ओझा ने बताया कि कार्यक्रम का यह सातवां दिन है. इस अभियान की मुख्य उद्देश्य यह है कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दो दल का गठन किया गया है. जोकि एक दिन के तीन पंचायत में पहुंचकर किसानों के सीधे संवाद करेंगे हैं और किसानों को सरकार के स्तर से चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दे रहे है. साथ ही कृषि किसी की उन्नत तकनीक, मृदा स्वास्थ्य, प्राकृतिक खेती, किसानों द्वारा किये जा रहे हैं नवाचार, किसान भाई द्वारा फीडबैक लिया जा रहा है. मौके पर वैज्ञानिक पशुपालन कृषि विभाग केंद्र देवघर के डॉ पूनम सोरेन, भ्रमणशील पशुपालन पदाधिकारी मधुपुर डॉ आशा लता, पशुपालन विभाग कर्मी अखिलेश्वर प्रसाद, डॉ सितेश कुमार सहायक प्रधानाध्यापक रविंद्र नाथ टैगोर कृषि महाविद्यालय देवघर, प्रशांत तिवारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक मधुपुर, ज्योतिष पांडे सचिव मधुपुर कृषक एवं सब्जी उत्पाद स्वावलंबी सरकारी समिति, मो. फुरकान अंसारी वार्ड सदस्य गुनियासोल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है