मधुपुर. शहर के एसआर डालमिया रोड निवासी व्यवसायी जगदीश प्रसाद ने कुशमाहा निवासी युवक दीपक कुमार यादव पर तगादा का 25 हजार नकदी समेत अन्य कागजात लेकर भाग जाने का आरोप लगाते हुए थाना में शिकायत दी है. व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि दीपक पिछले 31 मई की रात्रि उनके व्यापार के तगादा की राशि 25 हजार रुपये लेकर भाग गया है. बताया कि कर्मी के कारनामे से वह काफी परेशान है. बिल में ग्राहकों का लेन देन का हिसाब था. उन्होंने पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है. शिकायत पर पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. बताते चले कि इस मामले में तीन पूर्व ही लापता युवक के पिता ने भी गुमशुदगी को लेकर थाना में लिखित शिकायत देते हुए पुलिस से खोजबीन किये जाने की मांग की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है