मधुपुर. थाना क्षेत्र के गौरी पहाड़ी स्थित एक पत्थर खदान के पानी में तैरता हुआ महिला का शव मिला है. खदान में शव की सूचना के बाद आसपास से भारी संख्या में भीड जमा हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर मधुपुर थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज एसके गुप्ता दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. खदान में अत्यधिक पानी रहने के कारण काफी मशक्कत के बाद भी शव नहीं निकाला जा सका. पुलिस शव निकालने के प्रयास में जुटी हुई है. इधर, घटना की सूचना के बाद मिसरना के मंडल टोला से लापता कमली देवी(65 वर्ष) के परिजन भी पहुंचे और कपड़े को देखकर संभावना व्यक्त किया कि यह उसी का शव है. बताया जाता है कि शव का चेहरा पानी में डूबा हुआ है, जिसके कारण स्पष्ट रूप से पहचान करने में परेशानी हो रही है. शव बाहर निकलने के बाद ही उसकी शिनाख्त संभव है. बताते चले कि मिसरना गांव के मंडल टोला से कमली देवी (65) का अपहरण उसके घर से पिछले गुरुवार को कर लिया था. घटना को लेकर कमली की पुत्री ललीता देवी ने पड़ोस के ही 8 नामजद समेत अन्य 10-12 को आरोपित बनाते हुए थाना में लिखित शिकायत दिया था. पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया था. ललीता ने अंधविश्वास के नाम पर डायन का आरोप लगाते हुए अपनी मां के अपहरण की आशंका जताया था. पीड़िता ने महिला के साथ अनहोनी या हत्या की आशंका व्यक्त किया था. घटना के बाद महिला के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने घटना के बाद शुक्रवार को श्वानदस्ता भी मंगाया था. मामले में इंस्पेक्टर इंचार्ज एसके गुप्ता का कहना है कि खदान में अत्यधिक पानी भरा रहने के कारण शव को निकालने में काफी परेशानी हो रही है. शव निकालने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा कि उक्त महिला कौन है. हाइलार्ट्स : अपहरण का मामला दर्ज किया था मामला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

