21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंडर पर अटका वार्ड का विकास

वार्ड पड़ताल. वार्ड नंबर पांच में पेयजल की किल्लत जसीडीह : जसीडीह क्षेत्र में स्थित वार्ड नंबर पांच का विकास टेंडर पर अटक गया है. यहां विभिन्न योजनाओं का टेंडर तो हुआ लेकिन उसका कार्य अब तक चालू नहीं हुआ है. इससे वार्ड के लोग ठगा महसूस कर रहे हैं तथा समस्याओं का दंश झेलने […]

वार्ड पड़ताल. वार्ड नंबर पांच में पेयजल की किल्लत

जसीडीह : जसीडीह क्षेत्र में स्थित वार्ड नंबर पांच का विकास टेंडर पर अटक गया है. यहां विभिन्न योजनाओं का टेंडर तो हुआ लेकिन उसका कार्य अब तक चालू नहीं हुआ है. इससे वार्ड के लोग ठगा महसूस कर रहे हैं तथा समस्याओं का दंश झेलने को मजबूर हैं. ऐसा लगता है कि निगम को लोगों की समस्या से कोई सरोकार नहीं रह गया है. इस वार्ड के मुहल्लों में पेयजलापूर्ति, सड़क, स्ट्रीट लाइट, राशन कार्ड नहीं बांटने आदि की समस्या विद्यमान है. खासकर चांदपुर, रामचंद्रपुर,
कुंजीसार समेत कई अन्य मुहल्लों में पानी की घोर किल्लत है, बावजूद निगम पानी की समुचित व्यवस्था नहीं कर पा रहा है. इससे मुहल्ले के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कुछ मुहल्ले में पानी के लिए टेंकर की व्यवस्था की गयी है, मगर टेंकर से लोगों की आवश्यकता पूरी नहीं हो पाती है. वार्ड में हाहाकार मचा हुआ है. इसके अलावा कई मुहल्लों में पीसीसी सड़क व नाली का निर्माण नहीं कराया जा सका है. वार्ड की सबसे बड़ी समस्या चांदपुर, रामचंद्रपुर व कुंजीसार मुहल्ला पूरा ड्राई जोन क्षेत्र है. कई मुहल्ले में निगम द्वारा पीसीसी सड़क का निर्माण नहीं कराया जा सका है और न ही नाला निर्माण किया गया है. मुहल्ले के किसी भी बिजली के पोल पर निगम द्वारा स्ट्रीट लाइट नहीं लगाया गया है.
वार्ड की चौहद्दी : पूरब – डढवा नदी, पश्चिम- रामचंद्रपुर मुख्य सड़क, उत्तर- रतनपुर, दक्षिण चांदपुर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें