देवघर : देवघर-सारठ मुख्य पथ स्थित करनीबाग जमुनाजोर पुल के नीचे किसी के द्वारा अवैध निर्माण किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में आसपास के लोगों द्वारा मामले की शिकायत एसडीओ समेत अंचलाधिकारी को दी गयी. उक्त शिकायत में आरोप लगाया गया है कि जोरिया के बीच से ही अतिक्रमण कर पीलर गाड़ा जा रहा था.
उक्त स्थल पर सुबह से ही पुल पर एक टैंकर से पानी लाया गया व गिट्टी-बालू के साथ सीमेंट मिलाया जा रहा था. इसके बाद जोरिया के बीच से ही कई पीलर गाड़ा जा रहा था. शाम में अंचलाधिकारी के निर्देश पर प्रभारी सीआइ कामदेव मंडल जांच के लिए कार्यस्थल पर पहुंचे. सीआइ के आने के पूर्व पुल पर से पानी टैंकर हटा लिया गया व मजदूर-मिस्त्री भी फरार हो गये. समाचार लिखे जाने तक मामले की जांच जारी है. आसपास के लोगों के अनुसार उक्त जोरिया का अतिक्रमण कर अवैध रुप से पीलर गाड़ा जा रहा है.