तूफान . पालोजोरी, सारठ समेत कई प्रखंड क्षेत्रों में कई पेड़ धराशायी, सड़कें बाधित, आम की फसल को भारी क्षति
Advertisement
आंधी-पानी से दर्जनों घर ध्वस्त, लाखों का नुकसान
तूफान . पालोजोरी, सारठ समेत कई प्रखंड क्षेत्रों में कई पेड़ धराशायी, सड़कें बाधित, आम की फसल को भारी क्षति पालोजोरी, सारठ, करौं, मारगोमुंडा समेत कई प्रखंडों के ग्रामीण इलाकों में आंधी-पानी से दर्जनों घर ध्वस्त हो गये. कई पेड़ धराशायी हो गये. बिजली के पोल और तार टूटकर गिरने के कारण बिजली आपूर्ति बुरी […]
पालोजोरी, सारठ, करौं, मारगोमुंडा समेत कई प्रखंडों के ग्रामीण इलाकों में आंधी-पानी से दर्जनों घर ध्वस्त हो गये. कई पेड़ धराशायी हो गये. बिजली के पोल और तार टूटकर गिरने के कारण बिजली आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है. पालोजोरी में दो महिलाएं घायल भी हो गयीं. वहीं आम की फसल को भारी नुकसान हुआ है. आंधी में सैकड़ों क्विंटल कच्चे आम गिरकर बर्बाद हो गये हैं. आंधी-तूफान से पेड़ गिरने के कारण पालोजोरी के गढ़सरा गांव सहित कई जगहों पर दर्जनों बिजली का पोल गिरा.
पालोजोरी : रविवार संध्या करीब चार बजे से 5 बजे के बीच चले आंधी-तूफान व बारिश से पालोजोरी सहित आसपास के गांवों में लाखों के नुकसान की सूचना है. तेज आंधी के कारण दर्जनों पेड़ टूट कर धराशायी हो गया. पालोजोरी सीएचसी के पास एक पेड़ के टूट कर मुख्य मार्ग पर गिरने से यातायात लगभग दो घंटे तक बाधित हो गया. मध्य विद्यालय फाड़ासिमल के पास भी एक पेड़ गिर गया. इसके अलावे बगदाहा, कुंजबोना, लोरियो, दासियोड़ी, गड़सरा सहित कई गांवों में पेड़ या पेड़ की डाली गिरने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
बहादुरपुर में घर का एसबेस्टस गिरने से दो महिलाएं घायल : क्षेत्र से दर्जनों घरों के खपड़ैल, एसबेस्टस, फूस के मकान व कच्चे घर के गिरने व छत उड़ने की सूचना मिली है.
पालोजोरी बाजार में भी कई अस्थायी दुकानें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी हैं. वहीं बांधडीह पंचायत के बहादुरपुर गांव में जब्बार अंसारी के घर का एसबेस्टस गिर जाने से दो महिलाएं गुलअफसा बीबी व हसीना बीबी जख्मी हो गयी हैं. गुलअफसा बीबी के कंधे पर चोट आयी है. सीएचसी पालोजोरी में इलाज चल रहा है. सरसा गांव में उज्ज्वल कुमार राय के घर का एसबेस्टस उड़ गया है. पालोजोरी के कई दुकानों के छप्पर भी उड़ गए हैं.
सैकड़ों क्विंटल आम की फसल बर्बाद : करीब एक घंटे के आंधी व बारिश की चपेट में आने से पालोजोरी प्रखंड में सैकड़ों क्विंटल आम की फसल बर्बाद हो गए हैं. पालोजोरी के फार्मनवाडीह स्थित प्रोजनी उद्यान, गढ़सरा में अजय सिंह के आमबगान, ुमरिया में रमेश टुडू के आम बगान, गड़सरा में केशव सिंह के आम बगान सहित कई अन्य आम बगानों में करीब 200 क्विंटल आम की फसल बर्बाद हो गयी है.
पेड़ गिरने से दर्जनों जगहों पर बिजली का पोल टूटा, विद्युत आपूर्ति बाधित :
दर्जनाें जगहों पर बिजली तार पर पेड़ गिरने से बिजली के दर्जनों पोल धराशायी हो गये. पालोजोरी बाजार सहित गड़सरा गांव में तीन पोल व दर्जनों गांवों में बिजली के पोल गिरने की सूचना मिल रही है.
डरे सहमे रहे लोग : आंधी-तूफान से लोग डरे सहमे हुए थे. जगह-जगह पेड़ व झोपड़ी गिरने से लोगों के बीच भय का माहौल पैदा हो गया. लोगों के अनुसार इस तरह का आंधी-तूफान पिछले कई सालों में देखने को नहीं मिला था.
ठाढ़ी गांव में गिरा छप्पर : चितरा थाना क्षेत्र के ठाढ़ी गांव निवासी हमीद अंसारी के घर का छप्पर आंधी-तूफान से गिर गया. इससे हजारों रुपये का नुकसान हुआ. इस संबंध में पीड़ित के भाई सह भाजपा नेता मजीद अंसारी ने कहा कि हमीद अंसारी बीपीएल परिवार में हैं. इनका घर गिरने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही उन्होंने सारठ बीडीओ से मुआवजा दिलाने की मांग की है.
पालोजोरी सीएसची के पास पेड़ गिरने से मुख्य मार्ग तीन घंटे तक रहा जाम, ग्रामीण क्षेत्र में दर्जनों घर व झोपड़ियों के उजड़ने की है सूचना
सारठ : तेज आंधी एवं पानी में प्रखंड के कपसा और मुंडा गांव में घर गिर गया, जिसमें कई लोग बाल-बाल बच गये. केचुवाबांक पंचायत के कपसा गांव के मुद्दीन मियां का मिट्टी का खपड़ैल घर गिर गया. उसके परिजन बाल-बाल बचे.
इस बाबत कहा गया कि आज तक प्रखंड या पंचायत से न उसे बीपीएल या एपीएल कार्ड दिया गया है और न ही कोई सरकारी सुविधा ही दी गयी है. घर गिरने को लेकर मुखिया अब्दुल मियां ने कहा कि जहां तक होगा, आपदा प्रबंधन से सहायता दिलाया जायेगा. वहीं प्रखंड के कैराबांक पंचायत के मुडा गांव की पुतुल देवी का पुराना घर गिर गया. अब उनके परिवार को रहने में काफी परेशानी का सामना करना होगा.
आंधी-तूफान ने छीना गरीब का आशियाना, बाल-बाल बचे नकुल : सारठ बाजार. तेज आंधी-तूफान ने बोडवा गांव के बीपीएलधारी नकुल मंडल को पल भर में बेघर कर दिया. घर गिरने से नकुल मंडल उसके नीचे दब गये थे जिसे स्थानीय लोगों द्वारा बाहर निकाला गया. 68 वर्षीय नकुल अपनी पत्नी के साथ घर में पेंशन के सहारे गुजारा करते हैं. नकुल के दो बेटे भी हैं जो अलग रहते हैं. परिवार की माली हालत खस्ता है. नकुल ने बताया कि कड़ी मेहनत से पैसे जुटाकर घर बनाया था. आंधी-तूफान ने एक पल में सर से छत छीन लिया. वहीं घर में रखा अनाज भी पानी में भींगकर बर्बाद हो गया. घटना के बाद नकुल ने अपनी पत्नी के साथ बेटे के घर में आश्रय लिया है, जहां बेटे का परिवार भी बड़ी मुश्किल से रह रहा है. मुखिया मीना देवी के पहुंचने पर नकुल फफक कर रो पड़े और मदद की गुहार लगायी. मुखिया ने कहा कि सरकारी प्रावधान के अनुसार सरकारी सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. घटना की सूचना बीडीओ सह सीओ निशा कुमारी सिंह को भी दी गयी. बीडीओ ने कहा कि जांच कराकर गरीब को सरकारी सहायता उपलब्ध करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement