22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रा ने आइटीबीपी के जवान पर यौन शोषण का लगाया आरोप

शादी करने का झांसा देकर छह लाख रुपये भी ठग लिया जवान ने महिला थाना में िशकायत मधुपुर : पश्चिम बंगाल के बराकर की 22 वर्षीय कॉलेज छात्रा ने शहर के डंगालपाडा निवासी आइटीबीपी के जवान मिथुन यादव पर शादी का झांसा देकर ढाई वर्षों से यौन शोषण किये जाने व गर्भपात का आरोप लगाते […]

शादी करने का झांसा देकर छह लाख रुपये भी ठग लिया जवान ने

महिला थाना में िशकायत

मधुपुर : पश्चिम बंगाल के बराकर की 22 वर्षीय कॉलेज छात्रा ने शहर के डंगालपाडा निवासी आइटीबीपी के जवान मिथुन यादव पर शादी का झांसा देकर ढाई वर्षों से यौन शोषण किये जाने व गर्भपात का आरोप लगाते हुए महिला थाना में रविवार को लिखित शिकायत दिया है. छात्रा ने बताया कि बराकर रेलवे स्टेशन के पास ही उसका घर था. उसके घर के निकट मिथुन का नानी घर है. जहां वह हमेशा आता-जाता था. तीन वर्ष पूर्व दोनों का परिचय हुआ और एक-दूसरे से प्रेम करने लगे.

छह महीना बाद ही शादी का प्रलोभन देकर छात्रा से शारीरिक संबंध बनाया. यह सिलसिला महीनों चलता रहा. इस बीच एक वर्ष पूर्व छात्रा के पिता ने बराकर स्थित अपना घर बेच दिया और लड़की की शादी के लिए उसके नाम से ही 6 लाख बैंक में जमा करा दिया. बातचीत के क्रम में जब लड़के को इसकी जानकारी हुई तो उसने शादी का झांसा देकर कई किस्तों में उक्त पैसों को अपने कब्जे में ले लिया. छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसने 3 लाख रुपये मिथुन के बैंक खाता में अलग-अलग तिथि को जमा कराया है. जबकि शेष 3 लाख अलग-अलग कामों के लिए नगद लिया है. छात्रा ने बताया कि बराकर का घर बेचने के बाद वे लोग बिहार के जमुई स्थित अपने गांव आ गये. इसके बाद भी यह सिलसिला चलता रहा. उन्होंने बताया कि उसका दो-दो बार धनबाद के चिरकुंडा व बराकर के नर्सिंग होम में गर्भपात कराया गया. अब लड़का शादी से इंकार कर रहा है. उन्होंने बताया कि लड़का आइटीबीपी का जवान है और उतराखंड के पिथौरागढ़ झाझर देवल में फिलहाल पदास्थापित है. उन्होंने बताया कि इधर पिछले दस दिन से वे दोनों साथ थे. दो दिन पूर्व ही जवान ड्यूटी पर लौट गया.

क्या कहतीं हैं महिला थाना प्रभारी

महिला थाना प्रभारी सुकरू उरांव ने कहा कि छात्रा ने डंगालपाड़ा के आइटीबीपी जवान मिथुन के खिलाफ यौन शोषण समेत अन्य आरोप लगाते हुए शिकायत दिया है. काउंसिलिंग व सामाजिक स्तर पर मामला को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है. समझौता नहीं होने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें