14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुएं में कूद कर सरकारी शिक्षक ने दे दी जान

घटना. कोरियासा कानू टोला में स्थित है कुआं देवघर : कुंडा थानांतर्गत कोरियासा कानू टोला निवासी एक सरकारी शिक्षक सुरेश साह (38) ने मुहल्ले में ही अपने घर के बगल स्थित एक कुएं में कूद कर जान दे दी. घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी राजीव रंजन सहित एएसआइ निरंजन सिंह, अरविंद कुमार व […]

घटना. कोरियासा कानू टोला में स्थित है कुआं

देवघर : कुंडा थानांतर्गत कोरियासा कानू टोला निवासी एक सरकारी शिक्षक सुरेश साह (38) ने मुहल्ले में ही अपने घर के बगल स्थित एक कुएं में कूद कर जान दे दी. घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी राजीव रंजन सहित एएसआइ निरंजन सिंह, अरविंद कुमार व जय कुमार सिंह सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने मृतक का शव कुएं से निकालने का प्रयास किया, लेकिन अत्यधिक पानी के वजह से कठिनाई हुई. इसके बाद पंपिंग सेट लगाकर कुएं को सुखाया गया. इसके बाद सीढ़ी लगाकर दो व्यक्तियों को कुएं में उतारा गया, तब सुरेश की लाश को बाहर निकाला जा सका.
पत्नी के ब्यूटी पार्लर चलाने को लेकर होती थी झंझट
पिता शंकर साह के अनुसार उसका पुत्र सुरेश कोरियासा स्कूल में पारा शिक्षक था. हाल ही में सरकारी शिक्षक बनने के बाद गिरिडीह में पोस्टिंग हुई. सुरेश की पत्नी मधुलिका देवी कोरियासा स्कूल के समीप ब्यूटी पार्लर चलाती थी, जिसका वह हमेशा विरोध करता था. ब्यूटी पार्लर उसे बंद करने का हमेशा दबाव देता था. इसी बात को लेकर अक्सर दोनों के बीच विवाद होता रहता था. इस संबंध में मधुलिका ने महिला थाना में सुरेश के खिलाफ शिकायत भी दी थी.
उसी शिकायत पर महिला थाना की पुलिस ने घर में आकर दोनों को समझाया था. पिता ने यह भी बताया कि घटना के पूर्व रात में सुरेश का पत्नी के साथ झंझट हुआ था. उसी गुस्से में अहले सुबह वह घर से निकल गया और मुहल्ले में ही समीप के कुएं में कूदकर जान दे दी. इस संबंध में शंकर के बयान पर कुंडा थाना में भादवि की धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है. मामले में सुरेश की पत्नी मधुलिका को आरोपित बनाया गया. इसके बाद पुलिस ने उसके शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक अपने पीछे एक 10 वर्षीय पुत्र व आठ वर्षीय पुत्री को छोड़ गया.
एक साल पूर्व कुएं से मिली थी पिता-पुत्र की लाश
मुहल्लेवासियों ने उक्त कुएं के चबूतरे को ऊंचा कराने की मांग की है. अन्यथा उपयोग में नहीं होने के कारण में सुरक्षात्मक दृष्टि से कुएं को मिट्टी डालकर कुएं को भरवा दिया जाये. मुहल्लेवासियों ने बताया कि करीब एक साल पहले कोरियासा का ही मानसिक रूप से बीमार युवक पवन कुएं में गिर गया था. उसे बचाने के क्रम में उसके पिता वरुण दास भी उसी कुएं में डूब गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें