17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध बूचड़खाना पर छापा, मांस किया नष्ट

मधुपुर: राज्य सरकार द्वारा अवैध बूचड़खाना को बंद करने का आदेश मिलते ही मंगलवार को प्रशासन ने शहर के पनाहकोला स्थित बूचड़खाना में छापेमारी की. भनक लगते ही अवैध रूप से मांस बिक्री कर रहे दुकानदार भाग निकले. प्रशासन ने मांस को जब्त कर नमक के साथ वहीं जमीन के अंदर नष्ट करवा दिया. बताया […]

मधुपुर: राज्य सरकार द्वारा अवैध बूचड़खाना को बंद करने का आदेश मिलते ही मंगलवार को प्रशासन ने शहर के पनाहकोला स्थित बूचड़खाना में छापेमारी की. भनक लगते ही अवैध रूप से मांस बिक्री कर रहे दुकानदार भाग निकले. प्रशासन ने मांस को जब्त कर नमक के साथ वहीं जमीन के अंदर नष्ट करवा दिया. बताया जाता है कि पनाहकोला में वर्षों से अवैध बूचड़खाना चल रहा था.

जहां एक ही परिसर में 20 स्टॉल था. लेकिन तकरीबन एक दर्जन स्टॉल नियमित रूप से संचालित था. परिसर के अंदर दो कत्लखाना भी था.

बताया जाता है कि वर्ष 2005 तक बूचड़खाना में एक का निबंधन था. लेकिन वर्ष 2006 से किसी को बूचड़खाना चलाने की अनुज्ञप्ति नगर पर्षद नहीं दिया था और नप के जमीन पर ही अवैध रूप से यह संचालित था. छापेमारी का नेतृत्व एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, बीडीओ संतोष कुमार चौधरी, पशु चिकित्सक डा. रंजन कुमार झा व इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार कर रहे थे. अब पुलिस मामले में अवैध रूप से बूचड़खाना संचालित करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें