इस दौरान अचानक गांव के राजीव यादव, शंकर महतो, मुका महतो, टुनटुन महतो, पारो महतो, धनेश्वर महतो, लालू यादव व मनीजर महतो एक साथ उसके घर में घुस कर गाली-गलौज करने लगे. इसका उन्होंने विराध किया तो मारपीट करना शुरू कर दिया. इस दौरान राजीव यादव ने धारदार टांगी से हमला कर दिया. इससे मेरा हाथ कट गया.
वहीं मेरा पुत्र बचाने आया तो उसके सिर पर भी टांगी से वार कर दिया. इससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया. साथ ही पोती पर भी टांगी से पर कर दिया, इससे उसका जांघ कट गया. मामले की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.