धर्मरक्षिणी की जमीन पर भू-माफियाओं की नजर
Advertisement
2.81 एकड़ जमीन बदलनामे की राह में अटका रहे रोड़ा
धर्मरक्षिणी की जमीन पर भू-माफियाओं की नजर देवघर : जलसार बसंती मंडप के पास स्थित करोड़ों की पंडा धर्मरक्षिणी सभा की जमीन भू-माफियाओं के निशाने पर है. धर्मरक्षिणी इस जमीन को बाबा मंदिर प्रबंधन से बदलनामा करना चाहती है, लेकिन कतिपय लोग इस बदलनामे की राह में रोड़ा अटका रहे हैं. इसका कारण यह माना […]
देवघर : जलसार बसंती मंडप के पास स्थित करोड़ों की पंडा धर्मरक्षिणी सभा की जमीन भू-माफियाओं के निशाने पर है. धर्मरक्षिणी इस जमीन को बाबा मंदिर प्रबंधन से बदलनामा करना चाहती है, लेकिन कतिपय लोग इस बदलनामे की राह में रोड़ा अटका रहे हैं. इसका कारण यह माना जा रहा है कि धर्मरक्षिणी की यह जमीन करीब 2.81 एकड़ है. आज की तिथि में करोड़ों की संपत्ति है और हर्ट अॉफ द टाउन है. जलसार के पास बाबा मंदिर प्रबंधन को भी सरकार ने मत्स्य विभाग की जमीन का हस्तांतरण किया है. आने वाले समय में मंदिर प्रशासन इस जमीन पर श्रद्धालुओं की सुविधा और
श्रावणी मेले ध्यान में रखते हुए आधारभूत संरचना तैयार करेगी. बताया जाता है कि धर्मरक्षिणी ने इस आशय का प्रस्ताव भी बैठक में ले लिया है. इसके पीछे उनका मानना है कि बसंती मंडप को छोड़कर शेष जमीन मंदिर प्रबंधन बदल लेगी तो वहां मंदिर को बड़ा प्लॉट मिल जायेगा. जिसका श्रद्धालु हित में बेहतर उपयोग हो सकता है. वहीं नेहरू पार्क के पास और कर्मस्थान के पीछे धर्मरक्षिणी की पूर्व से जमीन है, जलसार के बदले में प्रबंधन सभा को यहां जमीन दे देती है तो धर्मरक्षिणी इस बड़े प्लॉट का श्रद्धालु हित में उपयोग कर सकेगी.
जलसार के पास है करोड़ों की जमीन
बदले में नेहरू पार्क व कर्मस्थान के पास जमीन चाहती है धर्मरक्षिणी
बदले में मिली जमीन पर धर्मशाला बनायेगी धर्मरक्षिणी
पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री कार्तिकनाथ ठाकुर ने बताया कि सभा चाहती है कि जलसार की जो जमीन है उसे बाबा मंदिर को दे दिया जाये और उसके बदले में नेहरू पार्क के पास कर्मस्थान स्थित जमीन धर्मरक्षिणी को मिल जाये. इस तरह मंदिर प्रबंधन और धर्मरक्षिणी दोनों को बड़ा जमीन का प्लॉट मिल जायेगा. महामंत्री ने कहा कि जमीन बदलनामे से संबंधित प्रस्ताव सभा की बैठक में लिया जा चुका है. इस प्रस्ताव के संबंध में जिला प्रशासन व मंदिर प्रबंधन को भी अवगत कराया गया है. धर्मरक्षिणी उक्त जमीन पर बड़ा धर्मशाला बनाना चाहती है. श्री ठाकुर ने कहा कि अब धर्मशाला का अस्तित्व ही देवघर से मिट गया है. देवघर आने वाले गरीब श्रद्धालुओं को काफी दिक्कत होती है. इसलिए धर्मरक्षिणी श्रद्धालुहित में जमीन बदल कर धर्मशाला बनाने को तैयार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement