नारायणपुर : करमाटांड़ में गोलीकांड के आरोपी को पकड़ने गयी नारायणपुर थाना की पुलिस पर ग्रामीणों ने जमकर पथराव किया. इसके बाद पुलिस को किसी तरह जान बचाकर भागनी पड़ी. बताया जाता है कि नारायणपुर थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में हुई गोलीकांड के मुख्य आराेपित उसमान मियां को गिरफ्तार करने पुलिस करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सुब्दीडीह गांव पहुंची थी. पुलिस के गांव पहुंचते ही टीम पर पथराव की गयी. इससे पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. वाहन का शीशा टूट गया है. इसकी सूचना मिलते ही घटना स्थल पर एसडीपीओ पूज्य प्रकाश व विधायक डॉ इरफान अंसारी पहुंचे. दोनों ने मामला को शांत करवाया.
Advertisement
करमाटांड़ में पुलिस पर पथराव, वाहन क्षतिग्रस्त
नारायणपुर : करमाटांड़ में गोलीकांड के आरोपी को पकड़ने गयी नारायणपुर थाना की पुलिस पर ग्रामीणों ने जमकर पथराव किया. इसके बाद पुलिस को किसी तरह जान बचाकर भागनी पड़ी. बताया जाता है कि नारायणपुर थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में हुई गोलीकांड के मुख्य आराेपित उसमान मियां को गिरफ्तार करने पुलिस करमाटांड़ थाना क्षेत्र […]
सैकड़ों की संख्या में जमा थे ग्रामीण : बताया जाता है कि पुलिस जब उसमान मियां को गिरफ्तार करने आयी तो गांव के अनेकों महिला व पुरुष पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. हालांकि किसी पुलिस कर्मी को चोट नहीं आयी है. मिली जानकारी के अनुसार, नारायणपुर थाना कांड संख्या 33/2017 में सफाउल अंसारी ने मामला दर्ज करवाया था.
इस कांड में करीब 15 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. जिसमें से तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफतार कर पहले ही जेल भेज चुकी है. वहीं इसके मुख्य आरोपी उसमान मियां अभी भी फरार चल रहा था. नारायणपुर पुलिस को सूचना मिली की वह घर में है.
उसे गिरफ्तार करने के लिये नारायणपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद व एएसआइ प्रभु कुमार व अन्य पुलिस कर्मी गये थे. खोजबीन करते हुए नारायणपुर पुलिस करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सुब्दीडीह गांव पहुंच गयी, जहां उसमान मियां छिपा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement