Advertisement
बाल-बाल बची सियालदह-बलिया एक्सप्रेस
मधुपुर : मंगलवार को सियालदह-बलिया एक्सप्रेस ट्रेन आसनसोल डिवीजन के बोदमा हॉल्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. हालांकि इसमें जान-माल का कोई नुकसान नहीं पहुंचा. लेकिन जिस तरह ट्रेन का पहिया जोरदार आवाज के साथ पटरी पर रगड़ायी उससे बड़ा हादसा हो सकता था. जानकारी के अनुसार, सियालदह-बलिया एक्सप्रेस रविवार शाम को चितरंजन से […]
मधुपुर : मंगलवार को सियालदह-बलिया एक्सप्रेस ट्रेन आसनसोल डिवीजन के बोदमा हॉल्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. हालांकि इसमें जान-माल का कोई नुकसान नहीं पहुंचा. लेकिन जिस तरह ट्रेन का पहिया जोरदार आवाज के साथ पटरी पर रगड़ायी उससे बड़ा हादसा हो सकता था. जानकारी के अनुसार, सियालदह-बलिया एक्सप्रेस रविवार शाम को चितरंजन से मधुपुर के लिए खुली. इसी क्रम में पोल संख्या 246 के पास ट्रेन में जोरदार आवाज हुई. सारे यात्री सहम गये. ट्रेन के चालक ने मधुपुर में इसकी सूचना अधिकारियों को दी. हालांकि उन्होंने मधुपुर में मेमो नहीं जमा कराया.
इसके बाद सीआईबी व एसआईबी समेत अन्य विभाग के अधिकारियों ने घटना स्थल पर जाकर जांच की तो पटरी पर गहरा निशान पाया. आसपास में पैड्रोल क्लिप का टुकड़ा बिखरा था. आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी ने रेलवे के पैंड्रोल क्लिप को खोल उसे पटरी के उपर फंसा दिया था. घटना के बाद पूरे रेल महकमा में हडकंप मचा हुआ है. अलग-अलग टीम घटना की जांच में जुट गयी है. गौरतलब है कि पिछले महीने कानपुर में रेल हादसा में बड़े षड्यंत्र का खुलासा होने और देश के अन्य भागों में इस तरह की दुर्घटना की योजना की जानकारी मिलने पर मंत्रालय ने ट्रैक की चौकसी और पेट्रोलिंग बढ़ाने का स्पष्ट निर्देश दे रखा है. इसके बावजूद ट्रैक के साथ रेलवे के इस क्षेत्र में अक्सर छेड़छाड़ की जाती रहती है.
अक्सर होती रही है पटरी से छेड़छाड़
आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत मदनकटा व बोदमा के बीच पिछले डेढ़ साल के दौरान डेढ दर्जन से अधिक अलग-अलग घटना सामने आ चुकी है. बीते एक माह में बोदमा के पास आधा दर्जन बार सैकड़ों की संख्या में पैंड्रोल क्लिप खोली गयी है. काशीटांड़ में दर्जनों पैड्रोल क्लिीप खोलना व काशीटांड में ही अप लाइन के बीचोबीच रेलवे स्लीपर रख कर अप पंजाब मेल को दुर्घटना ग्रस्त करने का प्रयास, मदनकटा के आसपास में दो-दो बार रेलवे पटरी पर पैड्रोल क्लिीप व अन्य कठोर सामान का रखना जैसे मामले लगातार सामने आ चुके हैं.
क्या कहते हैं सीनियर कमांडेंट
आसनसोल रेल मंडल के सीनियर आरपीएफ कमांडेंड पीके गुप्ता ने कहा कि मामले की जांच करायी जा रही है. लेकिन यह अपराधिक मामला नहीं है. क्योंकि घटना के आसपास ही गांव भी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement